पटना: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवारों की ज्यादा से ज्यादा जीत होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सारे दल एकजुट हैं. राहुल की रैली में तेजस्वी के नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का कहीं और कार्यक्रम है और यही कारण है कि राहुल गांधी की रैली में वह नहीं जा पा रहे हैं.
कादरी ने कहा कि इसका यह अर्थ नहीं निकलता है कि कहीं महागठबंधन में कोई मनमुटाव है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी घटक दल के नेता एक साथ प्रचार कर रहे हैं. जिसका प्रभाव क्षेत्र में दिख रहा है.
कादरी ने कहा कि बिहार में एनडीए की हवा निकल रही है और यही कारण है कि एनडीए के बड़े से बड़े नेता आकर यहां पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं कि महागठबंधन में टूट है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और एकजुटता का ही परिणाम है कि अभी जो दो चरण में मतदान हुए हैं उसमें महागठबंधन पर लोगों ने ज्यादा से ज्यादा भरोसा किया है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुपौल में चुनावी रैली को संबोधित किया है. पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता उनसे मिलने गए थे. इसी क्रम में कौकब कादरी भी पटना एयरपोर्ट पर ही उपस्थित दिखे और उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं.