पटनाः जिले के मसौढ़ी प्रखंड में नल जल योजना और कई अन्य योजनाओं में धांधली करने की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच में लापरवाही बरतने और अनियमितता का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में प्रखंड पदाधिकारी ने संबंधित लोगों को 15 दिनों में इसे दुरुस्त करने की चेतावनी दी है. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही है.
जांच में पायी गयी लापरवाही
मसौढ़ी के विभिन्न पंचायतों में लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर मसौढी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों के दर्जनों वार्डों में सघन जांच अभियान चलाया. जिसमें मसौढ़ी के निशियावां पंचायत में वार्ड नंबर 3, 4, 5, 7, 11, 12 और 13 वार्डों में सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान कई वार्डों में अनियमितता उजागर हुई. कई जगहों पर टावर लगा दिया गया है लेकिन टंकी अभी तक नहीं लगाया गया है. वहीं कई जगहों पर पानी की डायरेक्ट सप्लाई की जा रही है और कई वार्डों में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया गया है. बिजली चोरी कर सात निश्चय के पानी का सप्लाई किया जा रहा है. जिसको जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा गया है.
लगातार मिल रही शिकायतों पर कई वार्डों की जांच की गयी. जांच के दौरान कई जगहों पर अनियमितता व लापरवाही प्रकाश में आया है. जिसको 15 दिन के अंदर सुधारने के लिए कहा गया है. ऐसा न होने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी -पंकज कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी