पटना: बिहार की राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में रविवार को समाज के विभिन्न क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित (India Dynamic Awards program in Patna) किया गया. इस समारोह का सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया. वहीं कालिदास रंगालय के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन करवाया. इंडिया डायनामिक अवार्ड्स कार्यक्रम आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले 30 लोगों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः इको पार्क में 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' कार्यक्रम का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लगाई दौड़
मोमेंटो देकर सम्मानति किया गयाः कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद आयोजनकर्ता ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार और यहां की पहचान पर आधारित गीत पर कलाकारों ने प्रस्तुति देकर के लोगों का मन मोहा और रंगों के त्योहार होली को लेकर के भी कलाकारों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके बाद आगत अतिथियों ने सामाजिक एवं कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 30 विभूतियों को सम्मान के रूप में मोमेंटो, अंगवस्त्र एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
छठ पर्व को लेकर भी प्रस्तुति दी गई: कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं की प्रस्तुति के साथ-साथ लोक आस्था के महापर्व छठ महापर्व पर भी प्रस्तुति दी गई. इसे लोगों ने काफी सराहा. प्रस्तुतियों को देख दर्शक मोहित हो गए. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाना है, ताकि वो समाज के लिए और भी प्रेरणादायी कार्य कर सकें. कार्यक्रम में कृति राज सिंह, शुभांगी, श्याम श्रवण, अश्वनी आनंद, रोमी सिंह, रितिका सोनी, कृति सिंह, पुष्पा तिवारी, देव कुमार, सायक देव मुखर्जी, प्रभात रंजन, सारिका कृष्णा अखौरी, डॉ. अश्वनी कुमार, प्रेम भूषण, हरिओम चौबे, सुनील कविराज, नयन कुमार, मुन्ना पंडित सहित 30 लोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.