पटना: हम ने आरजेडी पर हमला किया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष टांय टांय फिस हो गया है और जनाधार भी इनका खिसकता जा रहा है.
तेजस्वी के ट्वीट पर हम का हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है और साफ-साफ लिखा है कि एक महीना सरकार को हो गया, लेकिन अभी भी बिहार में किसी भी तरह के विकास काम नहीं हुआ है. इस पर हम प्रवक्ता ने जवाब दिया.
'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वर्तमान सरकार पर गलत बयानबाजी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल हुए कैबिनेट में जिस तरह से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. छात्राओं को ग्रेजुएट करने पर 50000 रुपये देने की घोषणा की है. निश्चित तौर पर इससे लोगों को काफी फायदा होगा. रोजगार करने के लिए भी लोन की गारंटी अब सरकार लेगी और उसमें सब्सिडी भी सरकार देगी. इससे रोजागर के नए अवसर खुलेंगे. लोग नए उद्योग धंधे लगाएंगे.'- विजय यादव, हम प्रवक्ता