ETV Bharat / state

इस साल नहीं दिखेगी लालू की कुर्ताफाड़ होली - holi without lalu

बिहार में सबसे अधिक प्रचलित है आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास की कुर्ता फाड़ होली. आज लालू प्रसाद यादव तो जेल में है, लेकिन एक बार फिर लालू आवास की कुर्ता फाड़ होली. गुदगुदा रही है.

होली है
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 8:09 AM IST

पटना: होलीबाज नेताओं का जिक्र हो और लालू यादव की चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. देसी अंदाज में रहनेवाले लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली काफी मशहूर है. लेकिन इस बार लालू की होली, वो रंग नहीं दिखेगा. होली के मौके पर देखिए अंदाज-ए-लालू

बिहार में सबसे अधिक प्रचलित है आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास की कुर्ता फाड़ होली. आज लालू प्रसाद यादव तो जेल में है, लेकिन एक बार फिर लालू आवास की कुर्ता फाड़ होली. गुदगुदा रही है.

कुछ ऐसे होली मनाते थे लालू

पूरा परिवार रहता था मौजूद
आज होली का त्योहार है और आज के दिन लालू यादव के साथ पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी लालू आवास पर मनाई जा रही होली को याद कर रहे होंगे. लालू प्रसाद का होली मनाने में कोई तोड़ नहीं था. लालू उत्साह के साथ कुर्ता फाड़ होली मनाते थे. पूरा परिवार इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाता था.

आम से लेकर खास तक...
लालू आवास पर जब कुर्ता फाड़ होली शुरू होती थी, तो आम क्या खास सभी एक दूसरे को रंग लगाते और कुर्ता फाड़ते थे. फगुआ के गीत गाए जाते थे. गले में ढोल डाल कर नेता-कार्यकर्ता सभी नाचते गाते और लोक गीतों का आनंद लेते थे.

पुलवामा का शोक भी...
लेकिन एक और साल लालू यादव के आवास पर सन्नाटा है. हां, चुनावी मौसम में नेता और कार्यकर्ता टिकटों की उम्मीद में लालू आवास के बाहर जरुर जमे है. लेकिन पुलवामा में पिछले दिनों शहीद हुए जवानों की याद में आरजेडी परिवार ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला किया है.

पटना: होलीबाज नेताओं का जिक्र हो और लालू यादव की चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. देसी अंदाज में रहनेवाले लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली काफी मशहूर है. लेकिन इस बार लालू की होली, वो रंग नहीं दिखेगा. होली के मौके पर देखिए अंदाज-ए-लालू

बिहार में सबसे अधिक प्रचलित है आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास की कुर्ता फाड़ होली. आज लालू प्रसाद यादव तो जेल में है, लेकिन एक बार फिर लालू आवास की कुर्ता फाड़ होली. गुदगुदा रही है.

कुछ ऐसे होली मनाते थे लालू

पूरा परिवार रहता था मौजूद
आज होली का त्योहार है और आज के दिन लालू यादव के साथ पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी लालू आवास पर मनाई जा रही होली को याद कर रहे होंगे. लालू प्रसाद का होली मनाने में कोई तोड़ नहीं था. लालू उत्साह के साथ कुर्ता फाड़ होली मनाते थे. पूरा परिवार इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाता था.

आम से लेकर खास तक...
लालू आवास पर जब कुर्ता फाड़ होली शुरू होती थी, तो आम क्या खास सभी एक दूसरे को रंग लगाते और कुर्ता फाड़ते थे. फगुआ के गीत गाए जाते थे. गले में ढोल डाल कर नेता-कार्यकर्ता सभी नाचते गाते और लोक गीतों का आनंद लेते थे.

पुलवामा का शोक भी...
लेकिन एक और साल लालू यादव के आवास पर सन्नाटा है. हां, चुनावी मौसम में नेता और कार्यकर्ता टिकटों की उम्मीद में लालू आवास के बाहर जरुर जमे है. लेकिन पुलवामा में पिछले दिनों शहीद हुए जवानों की याद में आरजेडी परिवार ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला किया है.

Intro:Body:

lalu


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.