पटना: बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एएनएम बहनों को हाईटेक करने जा रही है. बिहार के सभी एएनएम बहनों को टैबलेट और बायोमैट्रिक डिवाइस उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के 18 सौ एएनएम बहनों को टैबलेट और बायोमैट्रिक मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि उन्हें काम करने में भी आसानी हो और रजिस्टर से उन्हें छुटकारा मिल सके.
'मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सशक्त करने का लिया निर्णय'
पटना के अधिवेशन भवन में एक कार्यक्रम के दौरान मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सशक्त करने का फैसला किया है. सीएम ने हर स्कूल में बच्चियों को साइकिल योजना चला कर उन्हें समाज की अगली पंक्ति में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि उसी तरह स्वास्थ्य विभाग की एएनएम बहनों को हाईटेक बनाने का निर्णय लिया है. ताकि दुनिया में बिहार भी आगे बढ़ सके.
डिवाइस चलाने के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
बता दें कि राज्य के कुल 13 जिलों में 50% एएनएम बहनों को टैबलेट और बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध कराई गई है. जिनमें 13 जिलों के 5 एएनएम को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने हाथों से टेबलेट देते हुए उन्हें काम करने की सलाह दी. साथ ही मंगल पांडे ने कहा कि इस डिवाइस को चलाने के लिए सभी एएनएम बहनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के जो आंकड़े हैं, उसको सही से उपलब्ध कराया जा सके.