ETV Bharat / state

NCC की स्थापना जिस उद्देश्य की गई थी आज वह पूरा हो रहा: फागू चौहान

राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि आज एक नए आधुनिक और समृद्ध भारत वर्ष का पुनरोदय हो रहा है. भारत में एकता और अनुशासन के जिन उद्देश्यों को लेकर एनसीसी की स्थापना हुई थी यह संगठन उन लक्ष्यों को पूरा करने में तत्परता और निष्ठा के साथ आगे बढ़ रहा है.

Governor Fagu Chauhan
एनसीसी कैडेट को पुरस्कार देते राज्यपाल फागू चौहान
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:15 PM IST

पटना: राजभवन परिसर में बुधवार को एनसीसी कैडेट्स के एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि आज एक नए आधुनिक और समृद्ध भारत वर्ष का पुनरोदय हो रहा है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो सपना देखा है उसे देश के युवाओं को ही साकार करना है. भारत में एकता और अनुशासन के जिन उद्देश्यों को लेकर एनसीसी की स्थापना हुई थी यह संगठन उन लक्ष्यों को पूरा करने में तत्परता और निष्ठा के साथ आगे बढ़ रहा है.

फागू चौहान ने कहा "एनसीसी की स्थापना का उद्देश्य था कि देश में ऐसे युवाओं को तैयार करें जो तेजस्वी और ओजस्वी हों, पूर्ण अनुशासित हों और देश के विकास के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध हों. मुझे खुशी है कि एनसीसी के माध्यम से ऐसे लाखों युवा हमारे देश में आज तैयार हो रहे हैं जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता, सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध हैं."

Governor Fagu Chauhan
एनसीसी कैडेट्स के साथ राज्यपाल फागू चौहान.

राज्यपाल ने कहा "एनसीसी सेना के तीनों अंगों (जल, थल और वायु) के उद्देश्यों से जुड़ी तैयारियां कराता है. इसके माध्यम से सामूहिक, सामाजिक और जीवन में सामंजस्य की शिक्षा दी जाती है. सामाजिक हितों के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन, साक्षरता अभियान, दहेज और नशा उन्मूलन अभियान, कन्या भ्रूण हत्या आदि के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने से संबंधित महत्वपूर्ण काम संगठन तत्परता पूर्वक करता है. इसके अलावा वृक्षारोपण, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों में भी एनसीसी कैडेट्स की भूमिका सराहनीय रहती है."

NCC Rajbhawan
एनसीसी कैडेट्स का एट होम कार्यक्रम.

कोरोना काल में एनसीसी की सराहनीय भूमिका रही
"कोरोना से जुड़ी सावधानियों और सुरक्षा उपायों से आमजन को अवगत कराने और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन कराने में स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने में पिछले दिनों एनसीसी की भूमिका सराहनीय रही."- फागू चौहान, राज्यपाल

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. राष्ट्रीय एकता व सद्भावना और बिहार तथा झारखंड की लोक संस्कृति की विशेषताओं का शानदार झलक देखने को मिली. राज्यपाल ने सभी कलाकारों को प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

NCC program
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते एनसीसी कैडेट्स.

कार्यक्रम में राज्यपाल ने रिपब्लिक डे पर सीनियर अंडर ऑफिसर शिवनंदन कुमार, कैडेट रंजन कुमार सिंह, कैडेट प्रशांत कुमार सुमन, फ्लाइट कैडेट प्रिया कुमारी को पुरस्कृत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कैडेटों को भी राज्यपाल ने पुरस्कृत किया. एनसीसी बिहार झारखंड की उपलब्धियों पर आधारित स्मारिका का भी विमोचन किया. इस मौके पर भारत की सैन्य शक्ति के विकास से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद थीं.

पटना: राजभवन परिसर में बुधवार को एनसीसी कैडेट्स के एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि आज एक नए आधुनिक और समृद्ध भारत वर्ष का पुनरोदय हो रहा है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो सपना देखा है उसे देश के युवाओं को ही साकार करना है. भारत में एकता और अनुशासन के जिन उद्देश्यों को लेकर एनसीसी की स्थापना हुई थी यह संगठन उन लक्ष्यों को पूरा करने में तत्परता और निष्ठा के साथ आगे बढ़ रहा है.

फागू चौहान ने कहा "एनसीसी की स्थापना का उद्देश्य था कि देश में ऐसे युवाओं को तैयार करें जो तेजस्वी और ओजस्वी हों, पूर्ण अनुशासित हों और देश के विकास के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध हों. मुझे खुशी है कि एनसीसी के माध्यम से ऐसे लाखों युवा हमारे देश में आज तैयार हो रहे हैं जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता, सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध हैं."

Governor Fagu Chauhan
एनसीसी कैडेट्स के साथ राज्यपाल फागू चौहान.

राज्यपाल ने कहा "एनसीसी सेना के तीनों अंगों (जल, थल और वायु) के उद्देश्यों से जुड़ी तैयारियां कराता है. इसके माध्यम से सामूहिक, सामाजिक और जीवन में सामंजस्य की शिक्षा दी जाती है. सामाजिक हितों के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन, साक्षरता अभियान, दहेज और नशा उन्मूलन अभियान, कन्या भ्रूण हत्या आदि के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने से संबंधित महत्वपूर्ण काम संगठन तत्परता पूर्वक करता है. इसके अलावा वृक्षारोपण, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों में भी एनसीसी कैडेट्स की भूमिका सराहनीय रहती है."

NCC Rajbhawan
एनसीसी कैडेट्स का एट होम कार्यक्रम.

कोरोना काल में एनसीसी की सराहनीय भूमिका रही
"कोरोना से जुड़ी सावधानियों और सुरक्षा उपायों से आमजन को अवगत कराने और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन कराने में स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने में पिछले दिनों एनसीसी की भूमिका सराहनीय रही."- फागू चौहान, राज्यपाल

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. राष्ट्रीय एकता व सद्भावना और बिहार तथा झारखंड की लोक संस्कृति की विशेषताओं का शानदार झलक देखने को मिली. राज्यपाल ने सभी कलाकारों को प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

NCC program
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते एनसीसी कैडेट्स.

कार्यक्रम में राज्यपाल ने रिपब्लिक डे पर सीनियर अंडर ऑफिसर शिवनंदन कुमार, कैडेट रंजन कुमार सिंह, कैडेट प्रशांत कुमार सुमन, फ्लाइट कैडेट प्रिया कुमारी को पुरस्कृत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कैडेटों को भी राज्यपाल ने पुरस्कृत किया. एनसीसी बिहार झारखंड की उपलब्धियों पर आधारित स्मारिका का भी विमोचन किया. इस मौके पर भारत की सैन्य शक्ति के विकास से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.