ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिहार वासियों को दुर्गा पूजा और विजयदशमी की दी बधाई

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार वासियों और देशवासियों को दुर्गापूजा (Durga Puja) और विजयदशमी (Vijayadashami) की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस पर्व को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए मनाएं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 11:08 AM IST

पटना: दुर्गापूजा (Durga Puja) और विजयदशमी (Vijayadashami) के पावन अवसर पर बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने समस्त बिहार वासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. ये पर्व हमें मर्यादित एवं धर्मनिष्ठ रह कर उच्च आदर्शों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है.

ये भी पढ़ें- 'रावण' पर कोरोना का ग्रहण, हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं पुतला कारीगर

राज्यपाल ने यह त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारा और सद्भावना के साथ पूर्ण भक्ति भाव से हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की अपील की है, ताकि हमारी गौरवपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा सुदृढ़ हो. राज्यपाल ने कहा कि लोगों को यह त्योहार कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए मनाना चाहिए.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा का पर्व हर्षोल्लास का पर्व है. दशहरा पर्व को विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह हमारे जीवन में संयम एवं आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को पारस्परिक सद्भाव, आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाएं. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना नितांत आवश्यक है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

पटना: दुर्गापूजा (Durga Puja) और विजयदशमी (Vijayadashami) के पावन अवसर पर बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने समस्त बिहार वासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. ये पर्व हमें मर्यादित एवं धर्मनिष्ठ रह कर उच्च आदर्शों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है.

ये भी पढ़ें- 'रावण' पर कोरोना का ग्रहण, हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं पुतला कारीगर

राज्यपाल ने यह त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारा और सद्भावना के साथ पूर्ण भक्ति भाव से हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की अपील की है, ताकि हमारी गौरवपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा सुदृढ़ हो. राज्यपाल ने कहा कि लोगों को यह त्योहार कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए मनाना चाहिए.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा का पर्व हर्षोल्लास का पर्व है. दशहरा पर्व को विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह हमारे जीवन में संयम एवं आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को पारस्परिक सद्भाव, आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाएं. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना नितांत आवश्यक है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.