नयी दिल्ली/पटना: नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कुल 57 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं, बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. उनके शपथ ग्रहण के बाद से बेगूसराय की जनता में भी खुशी की लहर है.
पीएम मोदी के सपने को पूरा करना उदेश्य
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे में से 20 घंटा काम करते हैं. इसलिए उनके मंत्रिमंडल में जो भी लोग इसबार आये हैं सबको पीएम मोदी के सपने को पूरा करना चाहिए. बेगूसराय सांसद ने कहा कि मैं खुद नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करूंगा.
'बेगूसराय का विकास मुख्य लक्ष्य'
पूछे जाने पर कि बेगूसराय की जनता के लिए क्या संदेश देना चाहेंगे. इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा विकास के बात करते हैं, देश का 5 साल में उन्होंने काफी विकास किया. विकास का ही नतीजा है कि बेगूसराय की जनता ने मुझे अपार जनसमर्थन दिया. हम बेगूसराय के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगे.
पिछली सरकार में भी मंत्री थे गिरिराज
बता दें कि गिरिराज सिंह फिछली बार नवादा से सांसद थे. 2014 की नरेंद्र मोदी सरकार में उनके पास सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय था. इस बार गिरिराज सिंह बेगूसराय से सांसद चुने गए हैं. बेगूसराय लोकसभा सीट से उन्होंने सीपीआई नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 4 लाख 22 हजार मतों से हराया है.