पटना: पिछली बारिश में जब पटना डूबा था, तब अनुपम कुमार सुमन पटना के नगर आयुक्त थे. जब उनपर गाज गिरी, इस दौरान उन्होंने चुप्पी साध ली. लेकिन आज उन्होंने अपना मुंह खोला है. उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर इसपर जानकारी दी है.
पूर्व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि जिस समय में पटना में जलजमाव हुआ. वह पटना के नगर आयुक्त नहीं थे. उन्होंने कहा कि 22 अगस्त 2019 को ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और उसके बाद पटना में जलजमाव हुआ था. उन्होंने दावा किया कि सबको पता है कि मैं अगर पटना के नगर आयुक्त समय रहता, तो पटना में जल जमाव की स्थिति नहीं बनती.
क्या कहते हैं अनुपम कुमार
बता दें कि अनुपम कुमार सुमन अभी पुष्पम प्रिया की नवनिर्मित पार्टी प्लूरल्स के महासचिव हैं. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि फिलहाल हम प्लुरल पार्टी में महासचिव हैं और हमारी पार्टी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ रोजगार और उद्योग को मुद्दा बनाकर हम लोग मैदान में उतर रहे हैं. हम चाहते हैं कि बिहार के लोग बाहर नहीं जाएं .उन्हें यही रोजगार मिले, यही उद्योग लगे. तो कहीं ना कहीं नए थीम के साथ हमारी पार्टी इस बार चुनावी मैदान में उतर रही है.