ETV Bharat / state

'डॉक्टर फिश' से कराएं पेडिक्योर, निकाल देगी आपके पैरों की डेड स्किन - क्या है फिश स्पा

पटना में अब आप फिश स्पा करा सकते हैं. इस अनोखे मसाज के लिए अलग तरह की मछलियों का इस्तेमाल किया जाता है. जानें इसके फायदे और नुकसान..

fish pedicure spa
fish pedicure spa
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 6:42 PM IST

पटना: राजधानी में इन दिनों लोगों को फिश स्पा(Fish Spa) खूब भा रहा है. इसका चलन बढ़ता ही जा रहा है. लोग फिश पेडिक्योर(Fish Pedicure) कराकर खासे खुश भी नजर आ रहे हैं. मछलियों से मिलनेवाली ये मसाज लोगों को सुकून और आनंद देने वाली है. साथ ही पैरों की सुंदरता भी बढ़ जाती है. क्योंकि पैरों की डेड स्किन ये 'डॉक्टर फिश' हजम कर जातीं हैं. टब से पैर बाहर निकलते ही लोग फ्रेश फील करते हैं.

यह भी पढ़ें- पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कवि चला रहे हैं जागरूकता अभियान

'डॉक्टर फिश' करतीं हैं मसाज
फिश से स्पा लेने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. इसके पीछे लोगों के अपने तर्क हैं. कोई पैरों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए पेडिक्योर करवाता है, तो कोई फिश मसाज कराकर मजे लेता है. खास बात ये है कि फिश स्पा की सुविधा जगह-जगह बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध है.

fish pedicure spa
ईटीवी भारत GFX

सस्ता और आनंददायक है पेडिक्योर
फिश स्पा के लिए 100 रुपये से 249 रुपये तक इसका चार्ज रखा गया है. इतने रुपए में 30 मिनट के भीतर पेडिक्योर हो जाता है. लोग अपने पैरों को टब में रखकर फिश स्पा का आनन्द लेते हैं. फिश स्पा में विशेष तरह की मछलियों का इस्तेमाल किया जाता है. पेडिक्योर में इस्तेमाल होने वाली इन मछलियों का नाम गारा रफा है. वैसे इसे लोग 'डॉक्टर फिश' भी कहते हैं.

fish pedicure spa
डॉक्टर फिश से कराएं पेडिक्योर

'ये मसाज लोगों के लिए अच्छा है. पैरों की डेड स्किन मछलियां खा जाती हैं. ये गारा रफा मछलियां मृत त्वचा को बड़े चाव से खातीं हैं. इन मछलियों को मुख्यतया ऐसा करने से पहले भूखा रखा जाता है.'- दिवाकर तेजस्वी, डॉक्टर

fish pedicure spa
दिवाकर तेजस्वी, डॉक्टर

डेड स्किन मछलियों का चारा
ये मछलियां पैरों की डेड स्कीन को खत्म करने का काम करती है. इसलिए जिस पानी में मछ्ली है उसे भी हाइजिन होना चाहिए जिससे लोगों को नुकसान नहीं हो. अगर बार बार पानी को नहीं बदला जाए तो फिर लोगों को दिक्कत हो सकती है. किसी संक्रमित के डेड स्कीन के अवशेष अगर पानी मे बच जाते हैं तो दूसरे आदमी को इससे इंफेक्शन होने का डर होता है.

fish pedicure spa
ईटीवी भारत GFX

'बहुत अच्छा लगा और ऐसा करवाने से पैर की डेड स्कीन निकल गई है. बहुत ही रिलैक्स फील हो रहा है. जब टब में पैर डाले तो गुदगुदी लगी और काफी मजा आया.'- आयुष पुष्कर, ग्राहक

fish pedicure spa
फिश स्पा का युवाओं में क्रेज

ऐसे होता है फिश स्पा
मछलियों से भरे बड़े टब में पैरों को डालकर कुछ देर बैठना होता है. मछलियां पैर को काटना शुरू करती हैं. डरने की कोई बात नहीं है, यह दर्द नहीं देगी. आपको गुदगुदी होगी और काफी मजा आएगा. मछलियां त्वचा को काटेंगी और जो भी डेड स्कीन है, उसे खत्म कर देंगी.

fish pedicure spa
100 रुपये से 249 रुपये तक फिश स्पा का चार्ज

पटना: राजधानी में इन दिनों लोगों को फिश स्पा(Fish Spa) खूब भा रहा है. इसका चलन बढ़ता ही जा रहा है. लोग फिश पेडिक्योर(Fish Pedicure) कराकर खासे खुश भी नजर आ रहे हैं. मछलियों से मिलनेवाली ये मसाज लोगों को सुकून और आनंद देने वाली है. साथ ही पैरों की सुंदरता भी बढ़ जाती है. क्योंकि पैरों की डेड स्किन ये 'डॉक्टर फिश' हजम कर जातीं हैं. टब से पैर बाहर निकलते ही लोग फ्रेश फील करते हैं.

यह भी पढ़ें- पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कवि चला रहे हैं जागरूकता अभियान

'डॉक्टर फिश' करतीं हैं मसाज
फिश से स्पा लेने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. इसके पीछे लोगों के अपने तर्क हैं. कोई पैरों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए पेडिक्योर करवाता है, तो कोई फिश मसाज कराकर मजे लेता है. खास बात ये है कि फिश स्पा की सुविधा जगह-जगह बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध है.

fish pedicure spa
ईटीवी भारत GFX

सस्ता और आनंददायक है पेडिक्योर
फिश स्पा के लिए 100 रुपये से 249 रुपये तक इसका चार्ज रखा गया है. इतने रुपए में 30 मिनट के भीतर पेडिक्योर हो जाता है. लोग अपने पैरों को टब में रखकर फिश स्पा का आनन्द लेते हैं. फिश स्पा में विशेष तरह की मछलियों का इस्तेमाल किया जाता है. पेडिक्योर में इस्तेमाल होने वाली इन मछलियों का नाम गारा रफा है. वैसे इसे लोग 'डॉक्टर फिश' भी कहते हैं.

fish pedicure spa
डॉक्टर फिश से कराएं पेडिक्योर

'ये मसाज लोगों के लिए अच्छा है. पैरों की डेड स्किन मछलियां खा जाती हैं. ये गारा रफा मछलियां मृत त्वचा को बड़े चाव से खातीं हैं. इन मछलियों को मुख्यतया ऐसा करने से पहले भूखा रखा जाता है.'- दिवाकर तेजस्वी, डॉक्टर

fish pedicure spa
दिवाकर तेजस्वी, डॉक्टर

डेड स्किन मछलियों का चारा
ये मछलियां पैरों की डेड स्कीन को खत्म करने का काम करती है. इसलिए जिस पानी में मछ्ली है उसे भी हाइजिन होना चाहिए जिससे लोगों को नुकसान नहीं हो. अगर बार बार पानी को नहीं बदला जाए तो फिर लोगों को दिक्कत हो सकती है. किसी संक्रमित के डेड स्कीन के अवशेष अगर पानी मे बच जाते हैं तो दूसरे आदमी को इससे इंफेक्शन होने का डर होता है.

fish pedicure spa
ईटीवी भारत GFX

'बहुत अच्छा लगा और ऐसा करवाने से पैर की डेड स्कीन निकल गई है. बहुत ही रिलैक्स फील हो रहा है. जब टब में पैर डाले तो गुदगुदी लगी और काफी मजा आया.'- आयुष पुष्कर, ग्राहक

fish pedicure spa
फिश स्पा का युवाओं में क्रेज

ऐसे होता है फिश स्पा
मछलियों से भरे बड़े टब में पैरों को डालकर कुछ देर बैठना होता है. मछलियां पैर को काटना शुरू करती हैं. डरने की कोई बात नहीं है, यह दर्द नहीं देगी. आपको गुदगुदी होगी और काफी मजा आएगा. मछलियां त्वचा को काटेंगी और जो भी डेड स्कीन है, उसे खत्म कर देंगी.

fish pedicure spa
100 रुपये से 249 रुपये तक फिश स्पा का चार्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.