पटनाः रामनवमी को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने एसएसपी गरिमा मलिक और महावीर मंदिर समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के साथ मंदिर परिसर में बैठक की. जहां संबंधित विभागों के कई अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में डीएम ने भक्तों को हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
बैठक में निगम को साफ-सफाई, चंलत शौचालय के साथ पीने का पानी की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया गया. वहीं, मंदिर प्रशासन और स्थानीय दुकानदारों के साथ जिला प्रशासन की तरफ से बैरीकेटिंग कराने का जिम्मा दिया जाएगा. सुरक्षा और यातायात को लेकर पटना एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को समय से पहले सभी बिंदुओं पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
कटिहार में भी प्रशासन चौकन्ना
उधर, कटिहार में भी लोकसभा चुनाव के बीच होने वाले रामनवमी के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई. जिसमें लोगों से अपील की गई कि रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर भी रखी जाए. ताकि कोई इसका चुनावी फायदा नहीं उठा सके.
अधिकारियों को कड़ा निर्देश
गौरतलब है कि आगामी 13 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार है. इसके ठीक चार दिन बाद कटिहार संसदीय सीट के लिये 18 अप्रैल को मतदान होना हैं , ऐसे में अनहोनी के मद्देनजर सावधानी और सजगता बरतने का कड़ा निर्देश जारी किया गया है.
मधुबनी में अस्त्र शस्त्र पर रोक
मधुबनी में भी नगर थाना में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा और जुड़ शीतल को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्यालय डीएसपी सतीश चंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय समेत शहर के कई गणमान्य लोग मोजूद थे.
SDO की लोगों से अपील
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कई दिशा-निर्देश दिए. किसी भी तरह का अस्त्र शस्त्र का इस्तेमाल इस जुलूस में ना करने का निर्देश दिया गया. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील किया कि शांतिपूर्ण व भक्ति के माहौल में त्योहार मनाएं. इसमें सभी गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखें.