ETV Bharat / state

राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन सजग, चाक चौबंद सुरक्षा का आदेश

डीएम कुमार रवि ने रामनवमी त्योहार को लेकर भक्तों को हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया. साथ ही प्रशासन ने अधिकारियों को चौकन्ना रहने की बात कही.

बैठक करते जिलाधिकारी कुमार रवि ने एसएसपी गरिमा मलिक
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 8:54 AM IST

पटनाः रामनवमी को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने एसएसपी गरिमा मलिक और महावीर मंदिर समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के साथ मंदिर परिसर में बैठक की. जहां संबंधित विभागों के कई अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में डीएम ने भक्तों को हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया.

बैठक में निगम को साफ-सफाई, चंलत शौचालय के साथ पीने का पानी की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया गया. वहीं, मंदिर प्रशासन और स्थानीय दुकानदारों के साथ जिला प्रशासन की तरफ से बैरीकेटिंग कराने का जिम्मा दिया जाएगा. सुरक्षा और यातायात को लेकर पटना एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को समय से पहले सभी बिंदुओं पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

बैठक करते जिलाधिकारी कुमार रवि ने एसएसपी गरिमा मलिक

कटिहार में भी प्रशासन चौकन्ना
उधर, कटिहार में भी लोकसभा चुनाव के बीच होने वाले रामनवमी के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई. जिसमें लोगों से अपील की गई कि रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर भी रखी जाए. ताकि कोई इसका चुनावी फायदा नहीं उठा सके.

अधिकारियों को कड़ा निर्देश
गौरतलब है कि आगामी 13 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार है. इसके ठीक चार दिन बाद कटिहार संसदीय सीट के लिये 18 अप्रैल को मतदान होना हैं , ऐसे में अनहोनी के मद्देनजर सावधानी और सजगता बरतने का कड़ा निर्देश जारी किया गया है.

मधुबनी में अस्त्र शस्त्र पर रोक
मधुबनी में भी नगर थाना में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा और जुड़ शीतल को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्यालय डीएसपी सतीश चंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय समेत शहर के कई गणमान्य लोग मोजूद थे.

meeting
बैठक करते कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार

SDO की लोगों से अपील
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कई दिशा-निर्देश दिए. किसी भी तरह का अस्त्र शस्त्र का इस्तेमाल इस जुलूस में ना करने का निर्देश दिया गया. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील किया कि शांतिपूर्ण व भक्ति के माहौल में त्योहार मनाएं. इसमें सभी गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखें.

पटनाः रामनवमी को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने एसएसपी गरिमा मलिक और महावीर मंदिर समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के साथ मंदिर परिसर में बैठक की. जहां संबंधित विभागों के कई अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में डीएम ने भक्तों को हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया.

बैठक में निगम को साफ-सफाई, चंलत शौचालय के साथ पीने का पानी की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया गया. वहीं, मंदिर प्रशासन और स्थानीय दुकानदारों के साथ जिला प्रशासन की तरफ से बैरीकेटिंग कराने का जिम्मा दिया जाएगा. सुरक्षा और यातायात को लेकर पटना एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को समय से पहले सभी बिंदुओं पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

बैठक करते जिलाधिकारी कुमार रवि ने एसएसपी गरिमा मलिक

कटिहार में भी प्रशासन चौकन्ना
उधर, कटिहार में भी लोकसभा चुनाव के बीच होने वाले रामनवमी के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई. जिसमें लोगों से अपील की गई कि रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर भी रखी जाए. ताकि कोई इसका चुनावी फायदा नहीं उठा सके.

अधिकारियों को कड़ा निर्देश
गौरतलब है कि आगामी 13 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार है. इसके ठीक चार दिन बाद कटिहार संसदीय सीट के लिये 18 अप्रैल को मतदान होना हैं , ऐसे में अनहोनी के मद्देनजर सावधानी और सजगता बरतने का कड़ा निर्देश जारी किया गया है.

मधुबनी में अस्त्र शस्त्र पर रोक
मधुबनी में भी नगर थाना में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा और जुड़ शीतल को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्यालय डीएसपी सतीश चंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय समेत शहर के कई गणमान्य लोग मोजूद थे.

meeting
बैठक करते कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार

SDO की लोगों से अपील
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कई दिशा-निर्देश दिए. किसी भी तरह का अस्त्र शस्त्र का इस्तेमाल इस जुलूस में ना करने का निर्देश दिया गया. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील किया कि शांतिपूर्ण व भक्ति के माहौल में त्योहार मनाएं. इसमें सभी गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखें.

Intro:राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन हर मोर्चे की तैयारियां समय से पहले कर लेना चाहती है...ताकि आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानियों से दो चार ना हो पड़े।


Body:राम नवमी में अयोध्या के गली स्थित हनुमान मंदिर के बाद सबसे अधिक भक्तों का जमावड़ा पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर होता है...इसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने मंदिर समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के साथ एसएसपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में बैठक की।

बैठक में सुरक्षा के साथ आने वालों भक्तों को हर सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया...निगम को साफ सफाई से लेकर चंलत शौचालय के साथ पीने का पानी वयवस्था करने का आदेश दिया गया है....तो वही मंदिर प्रशासन और स्थानीय दुकानदारों के साथ जिला प्रशासन के तरफ से बैरीकेटिंग कराने का काम करेंगी।

वही सुरक्षा और यातायात को लेकर पटना एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को समय से पहले सभी बिंदुयो पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है....वही मंदिर समिति को ओर मजबूत बैरिकेटिक करने की मांग जिला प्रशासन की गई...ताकि भीड़ को नियंत्रण में रखा जा सकें।



Conclusion:बहरहाल पिछले साले रामनवमी मे लगभग चार लाख भक्तों ने भगवान का दर्शन किया था...वही इस सालो शनिवार का दिनों होने कारण पिछले साल से अधिक भक्तों का जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.