पटना: पटना आयुक्त कार्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव पटना प्रमंडलीय आयुक्त को कराने का निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिया है. लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की सीट खाली हुई है. जिसे लेकर रिक्त सीट पर आगामी 3 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा और 4 दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. वहीं, नामंकन वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है. वहीं, चुनाव की तिथि 14 दिसंबर को निर्धारित की गई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद 8 अक्टूबर से यह सीट खाली है. लोजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया जा रहा है कि नैतिकता के आधार पर यह सीट लोजपा के खाते में ही जानी चाहिए. लोजपा पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी रीना पासवान को राज्यसभा भेजना चाहती है.
बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू-लोजपा के बीच हुए सियासी लड़ाई के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बिना जदयू के बैशाखी के इस बार लोजपा का राज्यसभा में कदम नहीं रख सकती है. जिस कारण आगामी राज्यसभा का राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है.
वहीं विगत कई सालों से बिहार विधानसभा के सचिव को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया जाता रहा है. लेकिन तकनीकी कारणों से इस बार प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं विधानसभा सचिवालय के निर्देशक भूदेव राय को उप निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. राज्यसभा की एक सीट को लेकर 26 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी.