पटना: राजधानी का संजय गांधी जैविक उद्यान 15 मार्च से ही बंद कर दिया गया था. लॉक डाउन होने के बाद सबसे बड़ी समस्या बड़ी संख्या में रखे गए जानवरों के भोजन को लेकर थी. लेकिन पटना जू के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि पटना जू में जानवरों के लिए मंगाए जा रहे खाद्य पदार्थों पर इसका असर नहीं पड़ा है. लगातार मांसाहारी और शाकाहारी सभी तरह के जानवरों का खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है.
2 क्विंटल मांसाहार की जरूरत
पटना जू में प्रतिदिन लगभग 2 क्विंटल मांसाहार की जरूरत होती है. वहीं आलू, बंधा, गोभी सहित कई तरह की सब्जी, फल और अनाज की भी प्रतिदिन बहुत ज्यादा खपत होती है. लॉक डाउन के दौरान भी शुरुआती दौर से ही प्रतिदिन आनेवाले सामानों की आपूर्ति होती रही है.
सोशल मीडिया पर वर्चुअल टूर
बता दें हाल के दिनों में पटना जू सोशल मीडिया पर वर्चुअल टूर के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन के दौरान जानवरों की एक्टिविटी भी दिखा रही है. जो काफी लोकप्रिय हो रही है. लोग घर बैठे पटना जू की सैर कर रहे हैं और जानवरों की चहलकदमी को सोशल मीडिया के जरिये देख भी रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान पटना जू में जानवरों के खाद्य पदार्थ की आपूर्ति प्रतिदिन निर्बाध रूप से हो रही है. सभी पशु-पक्षी स्वस्थ्य हैं.