पटनाः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में विशेष सफाई करने का निर्देश जारी किया है. इसी बीच आज से सचिवालय के मेन गेट पर आने जाने वालों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
विशेष सफाई अभियान
सचिवालय के कर्मचारी और वहां आने जाने वाले आम लोगों के हाथों को सैनिटाइजर से साफ करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए कई गार्डों की भी तैनाती की गई है. सचिवालय कर्मी ने बताया कि इस संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय इसकी जानकारी और साफ सफाई है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए लगातार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
राज्य भर में निर्देश जारी
गौरतलब है कि मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सफाई को लेकर राज्य भर में निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद सभी कार्यालयों में इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों के हाथों की सफाई कराने के लिए कई इंतजाम किए हैं.