ETV Bharat / state

BSEB ने 7 दिनों में घोषित किया मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, 73.67 % बच्चों ने मारी बाजी

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष किशोर आनंद ने संयुक्त रूप से मैट्रिक कंपार्टमेंट का परिणाम जारी किया. कुल 73.67 % बच्चों ने मारी बाजी.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा
author img

By

Published : May 31, 2019, 7:37 PM IST

पटनाः बीएसईबी दिनों-दिन नए कीर्तिमान गढ़ता जा रहा है. बोर्ड ने पहले इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंट को तय समय से पहले जारी करके सफलता दर्ज की थी. अब मैट्रिक के कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का परिणाम मात्र सात दिनों में जारी कर बोर्ड के इतिहास में नया पन्ना जोड़ दिया.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष किशोर आनंद ने संयुक्त रूप से मैट्रिक कंपार्टमेंट का परिणाम जारी किया. इस परीक्षा में 66,295 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें 48,648 छात्र उतीर्ण हुए. वहीं 757 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन तो वहीं सेकेंड डिवीजन से पास करने वाले 9,932 छात्र रहे हैं. 35,421 छात्र थर्ड डिवीजन से ही पास किए.

7 दिनों में घोषित किया मैट्रिक कंपार्टमेंट का रिजल्ट

शिक्षा मंत्री ने की सिएम की तारीफ

इस मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सरकार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस कर इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा का श्रेय बोर्ड कर्मियों को देते हुए उन्हें बधाई भी दी.

पटनाः बीएसईबी दिनों-दिन नए कीर्तिमान गढ़ता जा रहा है. बोर्ड ने पहले इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंट को तय समय से पहले जारी करके सफलता दर्ज की थी. अब मैट्रिक के कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का परिणाम मात्र सात दिनों में जारी कर बोर्ड के इतिहास में नया पन्ना जोड़ दिया.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष किशोर आनंद ने संयुक्त रूप से मैट्रिक कंपार्टमेंट का परिणाम जारी किया. इस परीक्षा में 66,295 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें 48,648 छात्र उतीर्ण हुए. वहीं 757 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन तो वहीं सेकेंड डिवीजन से पास करने वाले 9,932 छात्र रहे हैं. 35,421 छात्र थर्ड डिवीजन से ही पास किए.

7 दिनों में घोषित किया मैट्रिक कंपार्टमेंट का रिजल्ट

शिक्षा मंत्री ने की सिएम की तारीफ

इस मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सरकार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस कर इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा का श्रेय बोर्ड कर्मियों को देते हुए उन्हें बधाई भी दी.

Intro:बोर्ड ने मात्र सात दिनों में ही मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम की घोषित...73.67 प्रतिशत बच्चों ने मारी बाजी।


Body:बिहार विद्यायल परीक्षा समिति दिन बा दिन नए कीर्तिमान गढ़ती जा रही है..बोर्ड ने पहले इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंट को तय समय से पहले जारी करके सफलता दर्ज की और अब मैट्रिक के कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा का परिणाम मात्र सात दिनों में जारी करके बोर्ड के इतिहास में नया कीर्तिमान बना डाला।

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बिहार विद्यायल के परीक्षा समिति के अध्यक्ष किशोर आनंद ने संयुक्त रूप से मैट्रिक का कंपार्टमेंट का परिणाम जारी किया...इस परीक्षा में 66,295 छात्र शामिल हुए थे..जिसमे 48,648 छात्र ही उतीर्ण हो पाए..वही 757 विद्यार्थी फास्ट डिवीजन तो वही सेकेंड डिवीजन करने वाले 9,932 छात्र रहे है।वही 35,421 छात्र थर्ड डिवीज़न से ही पास कर पाएं।

वही इस मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस करके काम कर रहे है..जिसका नतीजा है हम कदाचार मुक्त परीक्षा करने में सफतला हासिल की है।वही उन्होंने कहा अब बच्चों ने परीक्षा में चोरी नही करने की कसम खा ली है।वही उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा का श्रेय बोर्ड कर्मियों को देते हुए उन्हें बधाई भी दी।

गौरतलब है कि बिहार में मैट्रिक और इंटरमिडीएड होने वाले परीक्षा में कदाचार को लेकर कभी देश विदेश में चर्चा का कारण रही बोर्ड अब नए कीर्तिमान बना जा रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.