पटना: जेडीयू और बीजेपी के तरफ से लगातार राजद के 15 साल की तुलना एनडीए के 15 साल के विकास कार्य से की जा रही है. रोड के सेक्टर में नीतीश सरकार ने 2005 से काम करना शुरू किया और 6 घंटे का सुदूर इलाकों से राजधानी पहुंचने का लक्ष्य रखा, जिसे पूरा करने का दावा किया गया. अब लक्ष्य 5 घंटे करने का काम चल रहा है. नीतीश सरकार में जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा काम हुआ है, वो रोड सेक्टर है. विशेषज्ञ भी कहते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने में नीतीश सरकार ने काम किया है. शुरुआती 5 साल सबसे ज्यादा काम हुए.
नीतीश सरकार ने 140 हजार करोड़ से अधिक की राशि पिछले 15 साल में रोड सेक्टर में खर्च किया है. सड़क पुल, पुलिया, आरओबी बाईपास पर बड़ी राशि खर्च हुई है. पिछले 15 सालों में बिहार की गंगा, कोसी, गंडक सहित छह बड़ी नदियों पर 46 पुलों का निर्माण किया गया है. 5 हजार छोटे पुल, फ्लाईओवर, आरओबी का भी निर्माण कराया गया है. इसलिए सरकार के तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि सड़क और पुल निर्माण को लेकर 15 साल में फर्क साफ दिख रहा है.
सुशील मोदी विपक्ष पर बोलते हैं हमला
एनडीए के नेताओं की ओर से सड़क पर खर्च की गई राशि का आंकड़ा भी पेश किया जाता रहा है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ट्वीट के माध्यम से आंकड़ों से राजद पर हमला बोलते रहते हैं. बिहार में राजद के शासनकाल में 1990-1991 से 2004 -2005 के दौरान सड़कों पर खर्च होने वाली राशि मात्र 6071.57 करोड़ थी, जिसमें 60% मरम्मत पर खर्च की गई थी. वहीं, एनडीए के 15 साल के कार्यकाल में 2004-2005 से 2019-2020 तक सड़कों पर एक लाख 40 हजार करोड़ की राशि खर्च की गई.
नदियों पर भी बड़ी संख्या में पुलों का निर्माण
- एनडीए शासन में बिहार की बड़ी नदियों पर भी बड़ी संख्या में पुलों का निर्माण किया गया है.
- गंगा, कोसी, गंडक, सोन, बागमती सहित बड़ी नदियों पर 2 दर्जन से अधिक पुल पिछले 15 साल में बनाए गए हैं.
- कई पुल पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और कुछ का टेंडर हो गया है, तो वही कई पुल और प्रस्तावित है.
- दो-तीन सालों में 46 से अधिक पुल बनकर तैयार हो जाएंगे. वहीं, प्रदेश में कुल 1 हजार 646 पुल बनाए गए.
- गंगा पर पुल 10 लेन के चार बनाए गए.
- वर्ष 2005 तक मात्र 835 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया था.
- 2005 से अब तक 11,5228 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 93417 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है.
- 34 आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. 58 जगहों पर रेलवे क्रॉसिंग हैं, उन्हें चिन्हित कर आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है.
'रोड सेक्टर में हुए कार्य'
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि आजादी के बाद से लेकर आरजेडी के शासन तक जितने सड़क पुल पुलिया का निर्माण हुआ, उससे कई गुना अधिक एनडीए के 15 साल में किया गया है. फर्क जनता देख रही है. विशेषज्ञ अजय कुमार झा का कहना है नीतीश सरकार ने सड़क और पुल के निर्माण में बेहतर काम किया है. रूट सेक्टर और कानून व्यवस्था में किए गए कार्य से ही नीतीश कुमार की विशेष पहचान बनी है. कोई अंधा भी नहीं कह सकता कि रोड सेक्टर में कार्य नहीं हुए हैं.
पीएम पैकेज का बड़ा हिस्सा रोड सेक्टर पर हो रहा खर्च
गंगा नदी पर कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन पुल, बख्तियारपुर ताजपुर पुल, अगवानी घाट सुल्तानगंज पुल राज्य सरकार निर्माण करवा रही है. कई शहरों में बाईपास का भी निर्माण हो रहा है. केंद्र सरकार की ओर से भी प्रधानमंत्री पैकेज में 54 हजार करोड़ की राशि केवल पथ निर्माण विभाग को मिला है, जिस पर बड़े पैमाने पर नदियों पर पुल और महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो रहा है.