ETV Bharat / state

New parliament House: विधानसभा के विस्तारित भवन के पास BJP करेगी प्रदर्शन, CM को दिखाएगी आइना - CM Nitish Kumar

नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसको लेकर विपक्ष का विरोध भी शुरू हो गया है. बिहार के सत्ताधारी दल ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. विपक्ष के लोग चाहते हैं कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करें. इस पर बिहार में बीजेपी ने नीतीश कुमार को आईना दिखाने के लिए विधानसभा के विस्तारित भवन के शिलापट्ट के पास विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. पढ़ें पूरी खबर..

भाजपा का सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन
भाजपा का सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : May 25, 2023, 6:45 PM IST

भाजपा का सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन

पटना: देश के लिए नया संसद भवन बनकर तैयार है. रिकॉर्ड समय में बने संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है, तो बीजेपी भी विपक्ष को आईना दिखाने में जुट गई है. भाजपा की ओर से भी विरोधियों पर पलटवार किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी अब बिहार में विस्तारित विधानसभा भवन के शिलापट्ट के पास प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें: New Parliament House: 'PM मोदी के हाथों उद्घाटन कराना राष्ट्रपति का अपमान.. बायकॉट करेंगे हम'- तेजस्वी

सम्राट चौधरी ने किया विरोध का ऐलान:इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि विधानसभा के विस्तारित भवन का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया था. उन्हें राज्यपाल की याद क्यों नहीं आई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. एक ओर खुद तो वह उद्घाटन करते हैं. दूसरी तरफ नसीहत देने देते हैं.भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को विधानसभा के विस्तारित भवन के शिलापट्ट के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे तमाम विधायक और विधान पार्षद विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री बता रहे हैं. अब उनकी यादाश्त खत्म होती जा रही है. अब उन्हें आराम करने की जरूरत है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"नीतीश कुमार खुद पटना में विधानसभा भवन का का उद्घाटन करते हैं तो कोई बात नहीं है, लेकिन दिल्ली में यदि प्रधानमंत्री नए सांसद भवन का उद्घाटन करेंगे तो उनके पेट में दर्द हो जाता है. इसलिए कल बीजेपी के सभी विधायक और विधान पार्षद विधानसभा के विस्तारित भवन के शिलापट्ट के पास जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सीएम को एहसास दिलाएंगे कि नीतीश जी आपके दोहरा चरित्र का परिचायक आपका यह शिलापट्ट है" - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

विजय सिन्हा भी दिखे हमलावर: बीजेपी ने एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया गया है. वहीं नीतीश कुमार भी कटघरे में हैं. भाजपा नेता यह कह रहे हैं कि जब बिहार में विधानसभा का विस्तारित भवन बना था, तब जदयू और राजद के लोगों को राज्यपाल से उद्घाटन कराने की याद क्यों नहीं आई थी. नीतीश कुमार ने क्यों उद्घाटन किया था. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने ने कहा कि 27 मई से हर घर नल का जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिहार भर में वह आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं.

"27 मई से हर घर नल का जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिहार भर में वह आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

नए सांसद भवन का पीएम करेंगे उद्घाटन: 28 मई को नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इस नए भवन को बनने में करीब 28 महीने लगे हैं. लोकसभा और राज्यसभा की तरफ से 2019 अगस्त में सरकार से नए संसद भवन के निर्माण का अनुरोध किया गया था. 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया था. नए संसद भवन में कुल 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

भाजपा का सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन

पटना: देश के लिए नया संसद भवन बनकर तैयार है. रिकॉर्ड समय में बने संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है, तो बीजेपी भी विपक्ष को आईना दिखाने में जुट गई है. भाजपा की ओर से भी विरोधियों पर पलटवार किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी अब बिहार में विस्तारित विधानसभा भवन के शिलापट्ट के पास प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें: New Parliament House: 'PM मोदी के हाथों उद्घाटन कराना राष्ट्रपति का अपमान.. बायकॉट करेंगे हम'- तेजस्वी

सम्राट चौधरी ने किया विरोध का ऐलान:इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि विधानसभा के विस्तारित भवन का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया था. उन्हें राज्यपाल की याद क्यों नहीं आई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. एक ओर खुद तो वह उद्घाटन करते हैं. दूसरी तरफ नसीहत देने देते हैं.भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को विधानसभा के विस्तारित भवन के शिलापट्ट के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे तमाम विधायक और विधान पार्षद विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री बता रहे हैं. अब उनकी यादाश्त खत्म होती जा रही है. अब उन्हें आराम करने की जरूरत है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"नीतीश कुमार खुद पटना में विधानसभा भवन का का उद्घाटन करते हैं तो कोई बात नहीं है, लेकिन दिल्ली में यदि प्रधानमंत्री नए सांसद भवन का उद्घाटन करेंगे तो उनके पेट में दर्द हो जाता है. इसलिए कल बीजेपी के सभी विधायक और विधान पार्षद विधानसभा के विस्तारित भवन के शिलापट्ट के पास जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सीएम को एहसास दिलाएंगे कि नीतीश जी आपके दोहरा चरित्र का परिचायक आपका यह शिलापट्ट है" - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

विजय सिन्हा भी दिखे हमलावर: बीजेपी ने एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया गया है. वहीं नीतीश कुमार भी कटघरे में हैं. भाजपा नेता यह कह रहे हैं कि जब बिहार में विधानसभा का विस्तारित भवन बना था, तब जदयू और राजद के लोगों को राज्यपाल से उद्घाटन कराने की याद क्यों नहीं आई थी. नीतीश कुमार ने क्यों उद्घाटन किया था. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने ने कहा कि 27 मई से हर घर नल का जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिहार भर में वह आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं.

"27 मई से हर घर नल का जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिहार भर में वह आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

नए सांसद भवन का पीएम करेंगे उद्घाटन: 28 मई को नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इस नए भवन को बनने में करीब 28 महीने लगे हैं. लोकसभा और राज्यसभा की तरफ से 2019 अगस्त में सरकार से नए संसद भवन के निर्माण का अनुरोध किया गया था. 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया था. नए संसद भवन में कुल 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.