ETV Bharat / state

Veer Kunwar Singh Vijayotsav: अमित शाह के स्वागत में जेसीबी लेकर जगदीशपुर पहुंचे कार्यकर्ता

आज आजादी की पहली लड़ाई 1857 (Indian Freedom Movement 1857) के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस है. भोजपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में शामिल होने आए गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए भाजपा नेता बुलडोजर के जरिए जगदीशपुर के लिए रवाना हुए.

जेसीबी पर भाजपा कार्यकर्ता
जेसीबी पर भाजपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 1:55 PM IST

पटनाः आजादी के अमृत महोत्सव पर बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर बिहार में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस विजयत्सव में शामिल होने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भोजपुर के जगदीशपुर गांव पहुंचे. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला. पटना जिले के बिहटा के परेव गांव से कई भाजपा नेता (BJP leaders went from JCB to welcome Amit Shah) और कार्यकर्ता अमित शाह के स्वागत के लिए जेसीबी और बुलडोजर के जरिए जगदीशपुर पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः 80 साल की उम्र में की थी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत, थर थर कांपते थे फिरंगी, जानिए वीर कुंवर सिंह की कहानी

दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह (veer kunwar singh vijayotsav) को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह शिरकत करने पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. अमित शाह को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है. खुद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा का जायजा लिया है. इसके अलावा बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने सुरक्षा का जायजा लेते हुए तमाम अधिकारी को सख्त निर्देश भी दिया है.

जगदीशपुर रवाना होने से पहले भाजपा कार्यकर्ता सह हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव पर भोजपुर के जगदीशपुर के पावन धरती पर आजादी के शहीद नायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए हैं. इसी को लेकर व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम को लेकर तमाम लोगों में काफी जोश और उत्साह है.

ये भी पढ़ेंः वीर कुंवर सिंह की जन्म जयंती पर बिहार आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में BJP

'जिस बिहार को पहले इतिहास में कम दिखाया गया यह काफी दुख की बात है. लेकिन अब नए युग में और आने वाले समय में बिहार के इतिहास को काफी बारीकी से दिखाया जाएगा. इसी का नतीजा है कि आज हमारे महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयत्सव उनके जन्म स्थली जगदीशपुर गांव में मनाया जा रहा है. काफी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही जेसीबी और बुलडोजर के जरिए भी भाजपा के कार्यकर्ता लोग जगदीशपुर गांव पहुंच रहे हैं'- जीवन कुमार, प्रदेश संयोजक, हिंदू जागरण मंच


बता दें कि बिहार में आज वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह मनाया जा रहा है. भोजपुर के जगदीशपुर में इसे लेकर पूरी तैयारी की गयी है. गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. अमित शाह पटना पहुंचे गए है. उनकी सुरक्षा को लेकर डीएम और पुलिस अधीक्षक पूरी तरह अलर्ट हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले वीर कुंवर सिंह के किले में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दुल्लौर में सभा को संबोधित करेंगे. उनकी मौजूदगी में यहां 75 हजार राष्ट्रध्वज फहराए जाएंगे. दुल्लौर के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज, सासाराम के कॉन्वोकेशन में शामिल होंगे. इसके बाद वे गया जाएंगे, जहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः आजादी के अमृत महोत्सव पर बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर बिहार में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस विजयत्सव में शामिल होने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भोजपुर के जगदीशपुर गांव पहुंचे. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला. पटना जिले के बिहटा के परेव गांव से कई भाजपा नेता (BJP leaders went from JCB to welcome Amit Shah) और कार्यकर्ता अमित शाह के स्वागत के लिए जेसीबी और बुलडोजर के जरिए जगदीशपुर पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः 80 साल की उम्र में की थी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत, थर थर कांपते थे फिरंगी, जानिए वीर कुंवर सिंह की कहानी

दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह (veer kunwar singh vijayotsav) को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह शिरकत करने पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. अमित शाह को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है. खुद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा का जायजा लिया है. इसके अलावा बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने सुरक्षा का जायजा लेते हुए तमाम अधिकारी को सख्त निर्देश भी दिया है.

जगदीशपुर रवाना होने से पहले भाजपा कार्यकर्ता सह हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव पर भोजपुर के जगदीशपुर के पावन धरती पर आजादी के शहीद नायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए हैं. इसी को लेकर व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम को लेकर तमाम लोगों में काफी जोश और उत्साह है.

ये भी पढ़ेंः वीर कुंवर सिंह की जन्म जयंती पर बिहार आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में BJP

'जिस बिहार को पहले इतिहास में कम दिखाया गया यह काफी दुख की बात है. लेकिन अब नए युग में और आने वाले समय में बिहार के इतिहास को काफी बारीकी से दिखाया जाएगा. इसी का नतीजा है कि आज हमारे महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयत्सव उनके जन्म स्थली जगदीशपुर गांव में मनाया जा रहा है. काफी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही जेसीबी और बुलडोजर के जरिए भी भाजपा के कार्यकर्ता लोग जगदीशपुर गांव पहुंच रहे हैं'- जीवन कुमार, प्रदेश संयोजक, हिंदू जागरण मंच


बता दें कि बिहार में आज वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह मनाया जा रहा है. भोजपुर के जगदीशपुर में इसे लेकर पूरी तैयारी की गयी है. गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. अमित शाह पटना पहुंचे गए है. उनकी सुरक्षा को लेकर डीएम और पुलिस अधीक्षक पूरी तरह अलर्ट हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले वीर कुंवर सिंह के किले में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दुल्लौर में सभा को संबोधित करेंगे. उनकी मौजूदगी में यहां 75 हजार राष्ट्रध्वज फहराए जाएंगे. दुल्लौर के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज, सासाराम के कॉन्वोकेशन में शामिल होंगे. इसके बाद वे गया जाएंगे, जहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 23, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.