पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. कुख्यात अपराधियों, नक्सलियों, माओवादियों और हथियार तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 2023 में कुल 547 मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक लाख का 1 इनामी अपराधी, 50000 के 13 इनामी अपराधी और 25000 के 12 इनामी अपराधी शामिल हैं. वहीं 2021 में 299 और 2022 में 283 कुख्यात गिरफ्तार किए गए थे.
टॉप 10 अपराधी भी गिरफ्तारः वहीं अगर हम बात करें सरकार द्वारा घोषित इनामी अपराधी कि तो वर्ष 2021 में 15, 2022 में 19 और 2023 में 26 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार टॉप 10 टू 20 अपराधी 2021 में 4, 2022 में 3 और वर्ष 2023 में 146 कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया. कुल गिरफ्तार नक्सलियों की बात करें तो वर्ष 2021 में 65 2022 में 57 और 2023 में 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें कई इनामी नक्सली भी हैं, जिसे वर्ष 2022 कुल 6 और वर्ष 2023 में 1 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था.
एसटीएफ के द्वारा हथियार भी बरामदः वहीं हथियार की बात करें तो 2021 में 205, 2022 में 118 और 2023 में 241 देसी हथियार, 2021 में 16, 2022 में 14 और 2023 में 15 रेगुलर हथियार एसटीएफ के द्वारा बरामद किए गए. जिंदा कारतूस की बात करें तो वर्ष 2021 में 3847, 2022 में 7870 और 2023 में 8760 जिंदा कारतूस जब्त किए गए. वही इन अपराधी और नक्सलियों के पास से काफी पैसे भी बरामद किए गए हैं. 2021 में 1,79,59,660 वही 2022 में 12,35,770 और 2023 में 3,07,580 बड़ा मत किया गया है.
25000 के इनामी अपराधीः बता दें कि एसटीएफ के द्वारा पकड़े गए 25000 के इनामी अपराधियों में पवन सिंह पूर्णिया, गुड्डू कुमार खगड़िया, जटाशंकर सिंह उर्फ जट्टा छपरा, मनीष यादव गोपालगंज, सुड्डू सिंह उर्फ सुधांशु कुमार खगड़िया, उवैसकरनी उर्फ साहब आलम मोतिहारी, मोहम्मद अबरार वारसी हाजीपुर, मनसुख यादव सहरसा, राजेश कुमार सिंह उर्फ राजेश कुशवाहा छपरा, मेघु प्रसाद नालंदा, रोशन कुमार सहरसा का रहने वाला है. इन सभी को एसटीएफ के द्वारा वर्ष 2023 में गिरफ्तार किया गया है.
50000 के इनाम अपराधीः वहीं सरकार के द्वारा जिन लोगों पर 50000 के इनाम घोषित हैं, उनमें बिंद ऊर्फ करुआ बेगूसराय, पवन कुमार उर्फ बजी ठाकुर ,बेगूसराय का रहने वाला है, इसे एसटीएफ ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया. प्रमोद यादव जो मधेपुरा का रहने वाला है इसे एसटीएफ के द्वारा जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया. रोहित यादव जो मधुबनी का रहने वाला है इसे पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया गया, रवि कुमार उर्फ रवि गोप जो नालंदा का रहने वाला है इसे एसटीएफ ने रांची से गिरफ्तार किया. मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह जो कि रोहतास का रहने वाला है इसे उत्तर प्रदेश के चंदौली से गिरफ्तार किया गया.
इन अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारीः बिहारी महतो उर्फ नेटहबा जो बेगूसराय का रहने वाला है, इसे हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. विक्की यादव जो कि सारण का रहने वाला है इसे दार्जिलिंग से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 50000 के इनामी में रणवीर यादव खगड़िया, संजय यादव मधुबनी का रहने वाला है. सिंगल पासवान मधुबनी का रहने वाला है, शिवलोचन राय उर्फ लुस्की जो बेगूसराय का रहने वाला है. इन सभी 50000 के इनामी को 2023 में गिरफ्तार किया है.
1 लाख और 5 लाख का इनामी गिरफ्तारः वहीं कुख्यात अपराधी बैद्यनाथ भुइया जिस पर सरकार के द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था और यह गया के शेरघाटी का रहने वाला है इसे भी एसटीएफ ने 2023 में गिरफ्तार किया है. वही 5 लाख का इनामी नक्सली जो उत्तर बिहार, पश्चिमी जोनल कमेटी का सचिव रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ निखिल जो की मधुबन जिला मोतिहारी का रहने वाला है इस पर सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था, इसे भी एसटीएफ ने 2023 में गिरफ्तार किया है. एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार मुख्यालय ने साफ तौर पर बताया है कि सभी टॉप 10 और इनामी अपराधी और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस और एसटीएफ के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
"2023 में कुल 547 मोस्ट वांटेड इनामी और टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 2021 में 299 और 2022 में 283 कुख्यात गिरफ्तार किए गए थे. अब पुलिस मुख्यालय के द्वारा अपराधी की सूचना देने वाले आम व्यक्ति को भी इनाम देने की घोषणा की गई है, जिनका नाम गुप्त रखा जाएगा. बिहार पुलिस और एसटीएफ आगे भी लगातार कार्रवाई कर रही है"- जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय पटना