पटना: बेऊर जेल में बंद कैदी मंतोष कुमार ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसके बाद जेल प्रशासन ने आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में पदस्थापित कक्षपाल संजीव कुमार की ड्यूटी में बरती गई लापरवाही को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.
बता दें कि बिहार कारा नियमावली 2012 और विभागीय संसूचित विभिन्न परिपत्र के आलोक में बंदी पर समुचित निगरानी रखे जाने का समुचित दायित्व कक्षपाल संजीव कुमार का था. कक्षपाल के माध्यम से दायित्व के निर्वहन में बढ़ती गई घोर लापरवाही, उदासीनता, कर्तव्यहीनता के मद्देनजर उन्हें निलंबित करते हुए मंडल कारा बिहारशरीफ में संलग्न किया गया है.
इसे भी पढ़ें: सारण: अवतार नगर थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित
आत्महत्या करने की कोशिश
पटना के बेऊर जेल में बंद कैदी मंतोष कुमार ने अस्पताल के पीछे शौचालय में अपने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसके बाद तत्काल जेल प्रशासन के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया. बेऊर में पदस्थापित कक्षपाल संजीव कुमार की ड्यूटी आज यमुना खंड के बंदिश कक्ष संख्या 1 से 12 में वार्ड प्रभारी के रूप में थी.
ये भी पढ़ें: छपरा: कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को डीआईजी मनु महाराज ने किया सस्पेंड
कर्तव्यहीनता पाए जाने पर निलंबित
कक्षपाल के माध्यम से ड्यूटी के दौरान कर्तव्यहीनता पाई गई. जिसके बाद बेऊर जेल अधीक्षक के माध्यम से उन्हें निलंबित कर दिया गया. बेऊर जेल प्रशासन के माध्यम से मिल रही जानकारी के अनुसार उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मात्र देय होगा. साथ ही साथ जेल अधीक्षक माध्यम से निलंबित कक्षपाल संजीव कुमार को सूचनार्थ और अनुपालननार्थ प्रेषित करते हुए निर्देश दिया गया कि अविलंब संलग्न कारा में अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.