पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पूरे देश में इलेक्शन बूथ की तरह वैक्सीन के लिए भी बूथ बनाए जाएंगे. हर बूथ पर रोज कम से कम 100 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जाएगा. कोरोना से निजात के लिए वैक्सीन बनाने का अभियान विश्व स्तर पर चलाया जा रहा है.
'हमारी पार्टी के मेनिफेस्टो में था कि बिहार के लिए वैक्सीन मुफ्त में दिया जाएगा, इस पर भी बिहार सरकार के साथ बात करके हम इस कदम की ओर आगे बढ़ रहे हैं'- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री
लोगों को सहजता से मिलेगी वैक्सीन
भारत भी वैक्सीन बना रहा है, हमारी कोशिश है कि सस्ती से सस्ती वैक्सीन बने ताकि आम व्यक्तियों तक सहजता से पहुंचाया जा सके. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भारत गरीब देशों को अपने उत्पादन का 20 प्रतिशत वैक्सीन देगा. वसुदेव कुटुंबकम की परंपरा को निभाते हुए भारत ने ये फैसला लिया है.
हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार
केंद्रीय मंत्री ने किसान आंदोलन पर कहा कि मोदी सरकार पर किसान बिल्कुल भी शंका ना करें. हमारी सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी की जाए. कांग्रेस ने कभी भी देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू नहीं किया था, ये मोदी सरकार ने ही किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर किसान को समझाएगी कि कृषि कानून के क्या क्या फायदे हैं. देश के अधिकतर किसान इस बिल के समर्थन में है, लेकिन जो भी इसका विरोध कर रहे हैं इसके पीछे कुछ राजनीतिक दलों की साजिश है.
हिंसा की राजनीति कर रहीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता जेपी नड्डा पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि ममता बनर्जी हिंसा की राजनीति कर रही हैं. वो सोचती है कि हिंसा की राजनीति दोबारा सत्ता में वापस आ जाएंगे. लेकिन अगली सरकार बंगाल में भाजपा की बनेगी. अश्विनी चौबे ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.