पटना: बिहार में स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के होम आइसोलेशन में जाने को लेकर स्पेशल ब्रांच ने पत्र जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के स्पेशल ब्रांच के द्वारा सभी जिले के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को आईजी, डीआईजी को पत्र के माध्यम से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई अपेक्षित करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में पटना पुलिस बनी दोस्त, पेश की ऐसी मिसाल कि हर कोई कर रहा तारीफ
पुलिस मुख्यालय के स्पेशल ब्रांच द्वारा जारी पत्र के अनुसार 12 मई को बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ ने अपनी मांगों को लेकर होम आइसोलेशन में जाने की घोषणा की है. पूरे बिहार में करीब 27000 स्वास्थ्य संविदा कर्मी हैं. वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए संविदा कर्मियों के होम आइसोलेशन में जाने से पूरे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है.
सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था हो सकती है प्रभावित
आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ ने 27000 कर्मियों के साथ होम आइसोलेशन में जाने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि भारी संख्या में स्वास्थ्य संविदा कर्मी के होम आइसोलेशन में जाने से बिहार के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.