ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक युवक
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 12:40 PM IST

पटना: जिले के बाढ़ सलेमपुर थाना क्षेत्र में मंझौली गांव के पास एक युवक अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अपने चचेरे साले की शादी में शामिल होने नालंदा से आया था. युवक शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था, इसी दौरान वह फोरलेन पर रुककर होटल में कोल्ड ड्रिंक्स पीया, वहीं पैसे देने को लेकर दुकानदार से उसका विवाद हो गया. उसके बाद वह जैसे ही वो आगे बढ़ा किसी अज्ञात ने उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के बारे में मृतक के चाचा ने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी किसी स्थानीय लोगों ने दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

पूर्व में भी हो चुकी है घटना

आये दिन बाढ़ में हो रहे आपराधिक हमले पर वहां के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि बाढ़ में कुछ दिन पहले कई दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, तो वहीं कुछ दिन पहले रग्बी खिलाड़ी की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी और रेलवे कर्मचारी को भी गोली मारी गई थी.

पटना: जिले के बाढ़ सलेमपुर थाना क्षेत्र में मंझौली गांव के पास एक युवक अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अपने चचेरे साले की शादी में शामिल होने नालंदा से आया था. युवक शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था, इसी दौरान वह फोरलेन पर रुककर होटल में कोल्ड ड्रिंक्स पीया, वहीं पैसे देने को लेकर दुकानदार से उसका विवाद हो गया. उसके बाद वह जैसे ही वो आगे बढ़ा किसी अज्ञात ने उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के बारे में मृतक के चाचा ने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी किसी स्थानीय लोगों ने दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

पूर्व में भी हो चुकी है घटना

आये दिन बाढ़ में हो रहे आपराधिक हमले पर वहां के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि बाढ़ में कुछ दिन पहले कई दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, तो वहीं कुछ दिन पहले रग्बी खिलाड़ी की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी और रेलवे कर्मचारी को भी गोली मारी गई थी.

Intro:बाढ़:सलेमपुर थाना क्षेत्र में मंझौली गांव के पास देर रात एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। चचेरे साला की शादी में शामिल होने नालंदा से आया था युवक। पुलिस ने शव को जप्त कर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Body:सलेमपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए नालंदा से युवक अशोक यादव को फोरलेन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने चचेरे साला के शादी में शामिल होने के लिए नालंदा के विशनपुर गांव से आया हुआ था। शादी में शामिल होने के बाद वह वापस लौट रहा था।इसी दौरान होटल में रुक कर ठंडा पिया ठंडे को पैसा देने को लेकर दुकानदार से उसे विवाद हो गया। उसके बाद वह जैसे ही आगे बढ़ा किसी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


Conclusion:आये दिनों बाद में हत्या की वारदात बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। कुछ दिन पहले कई दुकानों में चोरी को लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश था। इसके पहले रग्बी खिलाड़ी की हत्या, रेलवे कर्मचारी को गोली मारी गई आये दिन इस तरह की घटना से बाढ़ में स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

बाइट-बलराम यादव (मृतक का चाचा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.