ETV Bharat / state

मंगलवार को प्रदेश में मिले कोरोना के 74 नए मरीज, जांच भी हुई कम

प्रदेश में मंगलवार को नए कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम रही. 74 नए मामले सामने आए.

कोवैक्सीन
कोवैक्सीन
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:01 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में मंगलवार को काफी दिनों बाद नए मामलों की संख्या 100 से कम रही. मंगलवार के दिन प्रदेश में कोरोना के 74 नए मरीज सामने आए, जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 19 मरीज मिले. नए मामलों की संख्या कम रही, मगर जांच भी काफी कम हुए.

यह भी पढ़ें- चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बने दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी

29924 सैंपल की जांच हुई
स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29924 सैंपल की जांच हुई. प्रदेश में अब तक 262238 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 1455 है. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 602 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.86 है.

429672 लोगों को पड़ चुका है दूसरा डोज
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की बात करें, तो मंगलवार के दिन 67957 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 65942 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा. जबकि 2015 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा. प्रदेश में अब तक 22 लाख 72 हजार 691 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है. जबकि 429672 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में मंगलवार को काफी दिनों बाद नए मामलों की संख्या 100 से कम रही. मंगलवार के दिन प्रदेश में कोरोना के 74 नए मरीज सामने आए, जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 19 मरीज मिले. नए मामलों की संख्या कम रही, मगर जांच भी काफी कम हुए.

यह भी पढ़ें- चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बने दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी

29924 सैंपल की जांच हुई
स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29924 सैंपल की जांच हुई. प्रदेश में अब तक 262238 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 1455 है. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 602 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.86 है.

429672 लोगों को पड़ चुका है दूसरा डोज
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की बात करें, तो मंगलवार के दिन 67957 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 65942 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा. जबकि 2015 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा. प्रदेश में अब तक 22 लाख 72 हजार 691 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है. जबकि 429672 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.