पटनाः साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल के मौके पर हर तरफ जश्न का माहौल है. ये अलग बात है कि कोरोना के खतरे को लेकर थोड़ी सख्ती भी लागू है. खरमास के कारण सर्राफा बाजार में सुस्ती छाई हुई थी, लेकिन नए साल से सोना व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं.
इसे भी पढ़ें-Happy New Year 2022: नए साल के आगमन पर जश्न का माहौल, रानी चटर्जी के नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए पटनावासी
व्यापारी को नए साल से काफी उम्मीदें हैं. वे कहते हैं कि साल के पहले दिन को लोग यादगार बनाने के लिए लोग गहने और जेवरात जरूर खरीदेंगे. ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक लौटने की काफी (Gold And Silver Rate In Bihar) उम्मीद है.
एक जनवरी यानी शनिवार को पटना में 24 कैरेट सोने की प्रति दस ग्राम कीमत 48,900 रुपये है. वहीं, 22 कैरेट सोने की प्रति दस ग्राम कीमत 46,200 रुपये है. चांदी की कीमत आज भी 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है.
इसे भी पढ़ें- पर्यटक नये साल में घूम सकेंगे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, लेकिन पिकनिक पर है रोक
नए साल के पहले दिन शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है. व्याारियों को नए साल से उम्मीदें तो हैं लेकिन सर्राफा कारोबारी कहते हैं कि खरमास में आभूषण की बिक्री कम ही होती है. इस दौरान लोग नए सामान खरीदने से परहेज करते हैं. चूंकि, खरमास के दौरान शादी-विवाह के साथ ही शुभ कार्य नहीं होते हैं, इस कारण सर्राफा बाजार सुस्त रहता है.
आपको बता दें कि सोने के आभूषण 22 कैरेट का बनता है. दो कैरेट अन्य धातु मिलाया जाता है. जबकि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध सोना होता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP