ETV Bharat / state

बिहार: 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.27 लाख टेस्ट, 1969 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया कि पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 127404 टेस्ट किए गए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक 34.30 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 1.40 लाख मरीज मिले. महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से 1.23 लाख अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:56 PM IST

पटना: बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 1.27 लाख कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 1969 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं बुधवार को संक्रमण की वजह से और 13 लोगों की मौत हुई है.

24 घंटे का विवरणकुल कोरोना विवरण
कुल केस1969140234
सक्रिय153 16153
स्वस्थ हुए1803123404
मृत्यु 13722
टेस्ट 1274043430124

स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया कि पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 127404 टेस्ट किए गए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक 34.30 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 1.40 लाख मरीज मिले. महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से 1.23 लाख अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16153 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 153 नए एक्टिव केस सामने आए हैं. 1803 लोग स्वस्थ्य हुए.

सौ पॉजिटिव में मृत्युदर 0.5 फीसद
बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 88 फीसद है. बुधवार को 13 और संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक इस महामारी से 722 लोगों की जान गई है. हालांकि सौ पॉजिटिव में मृत्युदर 0.5 फीसद ही है. बुधवार को पटना से 225 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए. अररिया से 176, मधुबनी से 116 पॉजिटिव केसों की पहचान हुई है. ये वे जिले हैं जहां से सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं. शेष जिलों में इनकी संख्या 18 से 91 के बीच बताई गई है.

पटना: बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 1.27 लाख कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 1969 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं बुधवार को संक्रमण की वजह से और 13 लोगों की मौत हुई है.

24 घंटे का विवरणकुल कोरोना विवरण
कुल केस1969140234
सक्रिय153 16153
स्वस्थ हुए1803123404
मृत्यु 13722
टेस्ट 1274043430124

स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया कि पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 127404 टेस्ट किए गए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक 34.30 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 1.40 लाख मरीज मिले. महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से 1.23 लाख अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16153 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 153 नए एक्टिव केस सामने आए हैं. 1803 लोग स्वस्थ्य हुए.

सौ पॉजिटिव में मृत्युदर 0.5 फीसद
बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 88 फीसद है. बुधवार को 13 और संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक इस महामारी से 722 लोगों की जान गई है. हालांकि सौ पॉजिटिव में मृत्युदर 0.5 फीसद ही है. बुधवार को पटना से 225 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए. अररिया से 176, मधुबनी से 116 पॉजिटिव केसों की पहचान हुई है. ये वे जिले हैं जहां से सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं. शेष जिलों में इनकी संख्या 18 से 91 के बीच बताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.