ETV Bharat / state

पटना के 12 लड़कियों का फायर ब्रिगेड में चयन, फायर फाइटर बनकर लोगों का घर जलने से बचाएगी - Etv Bharat Bihar

Patna news बिहार के पटना की बेटियों का जलवा रहा. जिले के 12 लड़कियों का चयन फायर ब्रिगेड में हुआ है. जो अब फायर फाइटर बनकर लोगों का घर जलने से बचाएगी. बेटियों की सफलता से पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है. पढें पूरी खबर...

पटना में फायर ब्रिगेड में चयन के बाद सम्मानित बिहार की बेटियां
पटना में फायर ब्रिगेड में चयन के बाद सम्मानित बिहार की बेटियां
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:33 PM IST

पटनाः बिहार के पटना के 12 लड़कियों का फायर ब्रिगेड में चयन (fire brigade Patna) किया गया है. जो अब फायर फाइटर बनकर लोगों का घर जलने से बचाएगी. बिहार पुलिस फायर ब्रिगेड परीक्षा में सफलता के बाद सभी को सम्मानित किया जा रहा है. वहीं, पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल छाया हुआ है. वहीं चयन के बाद पटना की बेटियों ने कहा कि अब कहीं भी अगलगी की घटना अग्निशमन में आग बुझाने को हमेशा तत्पर रहेगी.

यह भी पढ़ेंः पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए एक ही इमरजेंसी नंबर, डॉयल 112 पर मिलेगी तत्‍काल मदद

तोड़ मेहनत कर सफलता पाईः 12 बेटियों में अन्नू कुमारी, बंदना कुमारी, खुशबू कुमारी, रूपा कुमारी, सलोनी कुमारी, सुमन कुमारी, शुभम कुमारी, साधना कुमारी, सलोनी कुमारी, पूनम कुमारी सहित अन्य का चयन किया गया है. जिसको लेकर पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है. इन सभी को प्रशिक्षण देने वाले निदेशक निभा भारती और सुजीत कुमार ने बताया कि सभी बेटियां ने मिलकर जी तोड़ मेहनत करके आगे बढ़ी है.

देश की सेवा करेंगीः निभा भारती ने बताया कि अग्निशमन की जो सेवा बहुत ही खतरनाक सेवा मानी जाती है. कहीं भी आग लग जाने पर अग्निशमन की गाड़ी पहले दौड़ती है. फाइटर तुरंत अपनी आग बुझाने में जुट जाती हैं. इसे सेवा में मसौढी की 12 बेटियों का चयन हुआ है. हर तरफ खुशी का माहौल है. अब इन सभी बेटियां फायर ब्रिगेड में फायर फाइटर के रूप में देश की सेवा करेंगी.

"हमारे संस्थान से 12 बेटियों का चयन बिहार पुलिस अग्निशमन में हुआ है. शुरू से ही इन सबों के अंदर जोश और जुनून था. एक देश के लिए कुछ करेंगे. ऐसे में इस बार फायर फाइटर में इन लोगों का चयन किया गया है." -निभा भारती, प्रशिक्षक, मसौढी

पटनाः बिहार के पटना के 12 लड़कियों का फायर ब्रिगेड में चयन (fire brigade Patna) किया गया है. जो अब फायर फाइटर बनकर लोगों का घर जलने से बचाएगी. बिहार पुलिस फायर ब्रिगेड परीक्षा में सफलता के बाद सभी को सम्मानित किया जा रहा है. वहीं, पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल छाया हुआ है. वहीं चयन के बाद पटना की बेटियों ने कहा कि अब कहीं भी अगलगी की घटना अग्निशमन में आग बुझाने को हमेशा तत्पर रहेगी.

यह भी पढ़ेंः पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए एक ही इमरजेंसी नंबर, डॉयल 112 पर मिलेगी तत्‍काल मदद

तोड़ मेहनत कर सफलता पाईः 12 बेटियों में अन्नू कुमारी, बंदना कुमारी, खुशबू कुमारी, रूपा कुमारी, सलोनी कुमारी, सुमन कुमारी, शुभम कुमारी, साधना कुमारी, सलोनी कुमारी, पूनम कुमारी सहित अन्य का चयन किया गया है. जिसको लेकर पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है. इन सभी को प्रशिक्षण देने वाले निदेशक निभा भारती और सुजीत कुमार ने बताया कि सभी बेटियां ने मिलकर जी तोड़ मेहनत करके आगे बढ़ी है.

देश की सेवा करेंगीः निभा भारती ने बताया कि अग्निशमन की जो सेवा बहुत ही खतरनाक सेवा मानी जाती है. कहीं भी आग लग जाने पर अग्निशमन की गाड़ी पहले दौड़ती है. फाइटर तुरंत अपनी आग बुझाने में जुट जाती हैं. इसे सेवा में मसौढी की 12 बेटियों का चयन हुआ है. हर तरफ खुशी का माहौल है. अब इन सभी बेटियां फायर ब्रिगेड में फायर फाइटर के रूप में देश की सेवा करेंगी.

"हमारे संस्थान से 12 बेटियों का चयन बिहार पुलिस अग्निशमन में हुआ है. शुरू से ही इन सबों के अंदर जोश और जुनून था. एक देश के लिए कुछ करेंगे. ऐसे में इस बार फायर फाइटर में इन लोगों का चयन किया गया है." -निभा भारती, प्रशिक्षक, मसौढी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.