नवादा: नरहट प्रखंड अंतर्गत राजाबिगहा गांव के टोला शौखी मोड़ के पास रहने वाले सात ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. आवेदन में पीड़ित परिवारों ने कहा है कि काली राजवंशी और उसका परिवार नाला को अवरूद्ध कर सविता देवी, सुनैना देवी, सोनमंती देवी, सुशीला देवी समेत कुल 07 लोगों के घरों गिराने की साजिश रच रहा है.
ये भी पढ़ें- नवादा: दो पक्षों में मारपीट और गोलाबारी, 3 ग्रामीण सहित 4 पुलिसकर्मी घायल
मकान गिराने की साजिश का लगाया आरोप
आवेदन में लिखा है कि टोला निवासी काली राजवंशी पिता सूरज राजवंशी, दामाद संतोष राजवंशी, पुत्र राहुल राजवंशी, पुत्री लक्ष्मीनिया देवी ने मिलकर साजिश के तहत नाला में मिट्टी भरकर जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. ताकि बरसात के समय में जलजमाव हो और सभी के घर गिर जाएं. पीड़ितों ने बताया कि दो माह पूर्व आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- नवादा में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रक जब्त करने गई पुलिस टीम पर किया हमला
ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई है तो बरसात के समय में सभी के मकान गिर जाएंगे. नाला से सहगाजीपुर, दानिनगर, गाजरा चातर, जमुआरा सिंदुआरी तक सिंचाई होती है. उसे अवरुद्ध कर यदि इसी प्रकार से नाले को बंद किया जाता है तो हमारे मकान कभी भी गिर सकते हैं. उक्त गांवों में सिंचाई बाधित हो सकती है. लोगों ने नाला की सफाई अविलंब कराकर प्राकृतिक आपदा का शिकार होने से बचाने की मांग की है.