ETV Bharat / state

नवादा: NDA-महागठबंधन के दिग्गजों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने किया नामांकन - नवादा में उम्मीदवारों ने नामांकन किया

नवादा के अलग-अलग पांच विधानसभा सीट से उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. वहीं गुरुवार को प्रथम चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है.

nawada
उम्मीदवार
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:55 PM IST

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के सातवें दिन पहले चरण के लिए जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन कराया.

नवादा जिले के पांच अलग-अलग विधानसभा से क्षेत्र से 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. जिनमें एनडीए की ओर नवादा विधानसभा से जेडीयू के वर्तमान विधायक कौशल यादव ने अपना नामांकन किया. वहीं, महागठंबधन की ओर से पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी ने पर्चा भरा.

वहीं, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की ओर से वर्तमान विधायक अरुणा देवी, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस से सतीश कुमार सिंह उर्फ मंटन सिंह और जेडीयू के पूर्व विधायक प्रदीप महतो की पत्नी आरती सिन्हा ने भी अपना नामांकन पर्चा भरा. इसके अलावा गोविंदपुर विधानसभा से महागठबंधन की ओर से राजद के मो. कामरान ने नामांकन दाखिल किया.

ये हैं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची

  • 237- नवादा विधानसभा से कौशल यादव (जेडीयू), विभा देवी ( राजद), श्रवण कुशवाहा( निर्दलीय) और सतीश कुमार, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • 239- वारिसलीगंज विधानसभा से उम्मीदवार अरुणा देवी(बीजेपी), सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह और आरती सिन्हा (निर्दलीय), कृष्णदेव चौधरी, (बहुजन मुक्ति पार्टी) और बाल्मिकी प्रसाद, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • 238- गोविन्दपुर विधानसभा से उम्मीदवार पूर्णिमा यादव (जेडीयू) मो. कामरान (राजद) विष्णुदेव (बसपा), गनौरी पंडित, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) और आनंद प्रियदेव (राजनैतिक चेतना दल)
  • 236- हिसुआ विधानसभ से उम्मीदवार अनिल सिंह (बीजेपी) उत्तम कुमार (बसपा)
  • 235- रजौली विधानसभा से उम्मीदवार कन्हैया रजवार( बीजेपी) दुर्गा राजवंशी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक),रंजीत कुमार( निर्दलीय), दीपक कुमार( जन अधिकार पार्टी)

कल है नामांकन का आखिरी दिन
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए गुरुवार नामांकन के लिए आखिरी दिन होगा. जिसको देखते हुए कल का दिन विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी इचछुक प्रत्याशियों के लिए अहम होने वाला है. क्योंकि लोजपा और प्लूरल्स के एक भी उम्मीदवार ने अभी तक अपना नामांकन नहीं करवाया है. इसके अलावा हिसुआ विधानसभा से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस की प्रत्याशी नीतू सिंह ने भी अपना नामांकन अभी तक नहीं करवाई है.

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के सातवें दिन पहले चरण के लिए जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन कराया.

नवादा जिले के पांच अलग-अलग विधानसभा से क्षेत्र से 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. जिनमें एनडीए की ओर नवादा विधानसभा से जेडीयू के वर्तमान विधायक कौशल यादव ने अपना नामांकन किया. वहीं, महागठंबधन की ओर से पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी ने पर्चा भरा.

वहीं, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की ओर से वर्तमान विधायक अरुणा देवी, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस से सतीश कुमार सिंह उर्फ मंटन सिंह और जेडीयू के पूर्व विधायक प्रदीप महतो की पत्नी आरती सिन्हा ने भी अपना नामांकन पर्चा भरा. इसके अलावा गोविंदपुर विधानसभा से महागठबंधन की ओर से राजद के मो. कामरान ने नामांकन दाखिल किया.

ये हैं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची

  • 237- नवादा विधानसभा से कौशल यादव (जेडीयू), विभा देवी ( राजद), श्रवण कुशवाहा( निर्दलीय) और सतीश कुमार, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • 239- वारिसलीगंज विधानसभा से उम्मीदवार अरुणा देवी(बीजेपी), सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह और आरती सिन्हा (निर्दलीय), कृष्णदेव चौधरी, (बहुजन मुक्ति पार्टी) और बाल्मिकी प्रसाद, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • 238- गोविन्दपुर विधानसभा से उम्मीदवार पूर्णिमा यादव (जेडीयू) मो. कामरान (राजद) विष्णुदेव (बसपा), गनौरी पंडित, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) और आनंद प्रियदेव (राजनैतिक चेतना दल)
  • 236- हिसुआ विधानसभ से उम्मीदवार अनिल सिंह (बीजेपी) उत्तम कुमार (बसपा)
  • 235- रजौली विधानसभा से उम्मीदवार कन्हैया रजवार( बीजेपी) दुर्गा राजवंशी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक),रंजीत कुमार( निर्दलीय), दीपक कुमार( जन अधिकार पार्टी)

कल है नामांकन का आखिरी दिन
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए गुरुवार नामांकन के लिए आखिरी दिन होगा. जिसको देखते हुए कल का दिन विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी इचछुक प्रत्याशियों के लिए अहम होने वाला है. क्योंकि लोजपा और प्लूरल्स के एक भी उम्मीदवार ने अभी तक अपना नामांकन नहीं करवाया है. इसके अलावा हिसुआ विधानसभा से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस की प्रत्याशी नीतू सिंह ने भी अपना नामांकन अभी तक नहीं करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.