नवादा : बिहार के नवादा में लापता एक युवक का शव तालाब से (Youth Dead Body Recovered In Nawada) बरामद किया गया है. युवक तीन दिनों से लापता था. कादीरगंज ओपी क्षेत्र के गोयठाडीह गांव स्थित तालाब से ये शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान भोला नगर निवासी भत्तु मांझी के पुत्र उपेंद्र मांझी के रूप में की गयी. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें : नालंदा में 4 दिनों से लापता युवक का तालाब से शव बरामद, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
शव मिलने से इलाके में सनसनी : उपेंद्र मांझी 3 दिनों से लापता था. परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव को देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कादिरगंज पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है.
"एक युवक का शव गोयठाडीह के तालाब से बरामद किया गया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल पाएगा. " - सूरज कुमार, थाना प्रभारी, कादिरगंज
ये भी पढ़ें : नालंदा में दीपावली के दिन दूधमुंहे बच्चे की हत्या, पोखर में मिला शव