नवादा: राष्ट्रीय जनता दल के नेता महेंद्र यादव को एक बार फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिसके चलते कार्यकर्ता काफी खुश हैं. बात दें कि संगठन का चुनाव पिछले साल नवंबर में ही कर लिया गया था. जिसमें प्रखंड और पंचायत स्तर पर अध्यक्षों का निर्वाचन हो गया था, लेकिन जिलाध्यक्ष के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया था.
फिर से जिला अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बाबू, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जिला को मजबूती प्रदान करने वाले राजबल्लभ यादव ने जो हमारे ऊपर भरोसा जताया है. उस भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही संगठन को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए काम करेंगे.
'चुनौती से मजबूती के निपटेंगे'
महेंद्र यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस सरकार से काफी त्रस्त है और अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. आम जनता में काफी आक्रोश है. नीतीश कुमार ने जनादेश चुराकर जो पलटी मारी है, उसे जनता भलीभांति समझती है. आने वाले चुनाव में इन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.