ETV Bharat / state

नवादा में दिखा अद्भुत नजारा, पति घोड़े पर सवार तो पत्नी सनरूफ वाली महंगी कार से पहुंची पर्चा भरने

बिहार के नवादा जिले में इन दिनों पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. प्रत्याशी अपने नॉमिनेशन को यादगार बनाने के लिए अक्‍सर कुछ अलग हटकर करते देखे जा रहे हैं. नवादा में नामांकन के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है. नामांकन के लिए उम्मीदवार पति घोड़े पर तो प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार से पहुंची.

पंचायत चुनाव के दौरान अनोखा नजारा
पंचायत चुनाव के दौरान अनोखा नजारा
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:50 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए पर्चा भरने आए पति-पत्‍नी की काफी चर्चा हो रही हैं. नामांकन (Nomination) के लिए उम्मीदवार पति घोड़े पर तो खुद प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार से पहुंची. इस नजारे को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ लग गई.

ये भी पढ़ें- हाथियों के बाद अब यहां बंदरों का आतंक, कई लोग हो चुके हैं घायल

हालांकि, कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के कारण नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को लेकर काफी सख्‍त प्रावधान किए गए हैं. इसके चलते प्रत्‍याशी लाव-लश्‍कर के साथ पर्चा दाखिल करने नहीं जा पा रहे हैं. कुछ प्रत्‍याशी अलग अंदाज में सरकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं. एक समय था जब प्रत्‍याशी महंगी और लंबी-लंबी गाड़ियों के काफिले के साथ पर्चा दाखिल करने जाते थे. वक्‍त के साथ अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना बेऊर जेल से पुलिस कस्टडी में नामांकन दाखिल करने नवादा पहुंची महिला कैदी

कोरोना काल में प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार पर सवार होकर चुनाव प्रचार या फिर नामांकन दाखिल करने के लिए सरकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी दौरान नवादा में अलग तस्वीर देखने को मिली है. नए और पुराने साधनों का अद्भुत मेल देखने को मिला है. नामांकन के लिए उम्मीदवार पति घोड़े पर तो खुद प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार से निकली. इस नजारे का देखने के लिए भीड़ लग गई.

सनरूफ कार और घोड़े का काफिला जिधर से गुजर रहा था, लोगों का ध्‍यान उधर ही जा रहा था. दरअसल, नवादा पश्चिमी क्षेत्र से भाग संख्या 14 की जिला परिषद उम्मीदवार बालेश्‍वरी देवी के काफिले में नए जमाने के सनरूफ वाली एसयूवी और घोड़े की सवारी एक साथ दिखी. प्रत्‍याशी मॉडर्न कार में थी तो उनके पति डॉ. रामवृक्ष प्रसाद यादव घोड़े पर सवार थे.

ये भी पढ़ें- नवादा में डायरिया का कहर जारी, दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती

जिला परिषद प्रत्‍याशी ने यातायात के नए और पुराने साधन का इस्तेमाल कर नामांकन दाखिल किया. घोड़े और मॉडर्न कार साथ लाने की वजह बताते हुए उन्‍होंने कहा कि- 'शौक बड़ी चीज होती है. कार भी अपनी है और घोड़ा भी अपना है. दोनों घर में था इसलिए दोनों को साथ ले आई.'

ये भी पढ़ें- नवादा में हाथियों का झुंड भटककर कौआकोल इलाके में पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत

ये भी पढ़ें- नवादा में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए पर्चा भरने आए पति-पत्‍नी की काफी चर्चा हो रही हैं. नामांकन (Nomination) के लिए उम्मीदवार पति घोड़े पर तो खुद प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार से पहुंची. इस नजारे को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ लग गई.

ये भी पढ़ें- हाथियों के बाद अब यहां बंदरों का आतंक, कई लोग हो चुके हैं घायल

हालांकि, कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के कारण नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को लेकर काफी सख्‍त प्रावधान किए गए हैं. इसके चलते प्रत्‍याशी लाव-लश्‍कर के साथ पर्चा दाखिल करने नहीं जा पा रहे हैं. कुछ प्रत्‍याशी अलग अंदाज में सरकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं. एक समय था जब प्रत्‍याशी महंगी और लंबी-लंबी गाड़ियों के काफिले के साथ पर्चा दाखिल करने जाते थे. वक्‍त के साथ अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना बेऊर जेल से पुलिस कस्टडी में नामांकन दाखिल करने नवादा पहुंची महिला कैदी

कोरोना काल में प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार पर सवार होकर चुनाव प्रचार या फिर नामांकन दाखिल करने के लिए सरकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी दौरान नवादा में अलग तस्वीर देखने को मिली है. नए और पुराने साधनों का अद्भुत मेल देखने को मिला है. नामांकन के लिए उम्मीदवार पति घोड़े पर तो खुद प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार से निकली. इस नजारे का देखने के लिए भीड़ लग गई.

सनरूफ कार और घोड़े का काफिला जिधर से गुजर रहा था, लोगों का ध्‍यान उधर ही जा रहा था. दरअसल, नवादा पश्चिमी क्षेत्र से भाग संख्या 14 की जिला परिषद उम्मीदवार बालेश्‍वरी देवी के काफिले में नए जमाने के सनरूफ वाली एसयूवी और घोड़े की सवारी एक साथ दिखी. प्रत्‍याशी मॉडर्न कार में थी तो उनके पति डॉ. रामवृक्ष प्रसाद यादव घोड़े पर सवार थे.

ये भी पढ़ें- नवादा में डायरिया का कहर जारी, दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती

जिला परिषद प्रत्‍याशी ने यातायात के नए और पुराने साधन का इस्तेमाल कर नामांकन दाखिल किया. घोड़े और मॉडर्न कार साथ लाने की वजह बताते हुए उन्‍होंने कहा कि- 'शौक बड़ी चीज होती है. कार भी अपनी है और घोड़ा भी अपना है. दोनों घर में था इसलिए दोनों को साथ ले आई.'

ये भी पढ़ें- नवादा में हाथियों का झुंड भटककर कौआकोल इलाके में पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत

ये भी पढ़ें- नवादा में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.