ETV Bharat / state

Nalanda Crime: नालंदा में 201 ग्राम हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी

Nalanda News: नालंदा में हेरोइन का तस्करी के आरोपे में दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर के पास से 201 ग्राम हेरोइन की पुड़िया बरामद हुई. इसके अलावा एक जाइलो गाड़ी, दो मोबाइल और 11 हजार रुपये नकद जब्त किए गए.

नालंदा में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नालंदा में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:06 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने 201 ग्राम हेरोइन की पुड़िया के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया (Heroin Recovered In Nalanda) है. सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरोइन की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर भागन बीघा ओपी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की. जिसमें दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: शरीर में छिपाकर 50 लाख की हेरोइन के साथ AC कोच में सफर कर रही थी युवती, पुलिस ने यूं दबोचा

वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर हुए गिरफ्तार: नालंदा में ड्रग्स का अवैध कारोबार काफी तेज़ी से फल-फूल रहा है. हाल के दिनों में सोहसराय इलाके से ड्रग्स के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और भारी मात्रा में ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया था. आज सोमवार को फिर भागन बीघा ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक जायलो गाड़ी से हेरोइन के साथ 2 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से जाइलो गाड़ी, दो मोबाइल और 11 हजार रुपये नकद भी मिला है.

गिरफ्तार तस्कर विकास पर डैकती का मामला: पुलिस ने दोनों तस्करों को गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा है. दोनों से पूछताछ की गयी है. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि हेरोइन कहां और किसको डिलीवर करना था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एक तस्कर की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. वह शेखपुरा जिले के चेवाड़ा डकैती कांड में भी पकड़ा गया था. विकास पर पहले से डैकती और अपराध के कई मामले दर्ज हैं. दोनों गिरफ्तार तस्करों के पुराने पुलिस रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं.

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने 201 ग्राम हेरोइन की पुड़िया के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया (Heroin Recovered In Nalanda) है. सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरोइन की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर भागन बीघा ओपी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की. जिसमें दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: शरीर में छिपाकर 50 लाख की हेरोइन के साथ AC कोच में सफर कर रही थी युवती, पुलिस ने यूं दबोचा

वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर हुए गिरफ्तार: नालंदा में ड्रग्स का अवैध कारोबार काफी तेज़ी से फल-फूल रहा है. हाल के दिनों में सोहसराय इलाके से ड्रग्स के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और भारी मात्रा में ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया था. आज सोमवार को फिर भागन बीघा ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक जायलो गाड़ी से हेरोइन के साथ 2 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से जाइलो गाड़ी, दो मोबाइल और 11 हजार रुपये नकद भी मिला है.

गिरफ्तार तस्कर विकास पर डैकती का मामला: पुलिस ने दोनों तस्करों को गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा है. दोनों से पूछताछ की गयी है. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि हेरोइन कहां और किसको डिलीवर करना था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एक तस्कर की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. वह शेखपुरा जिले के चेवाड़ा डकैती कांड में भी पकड़ा गया था. विकास पर पहले से डैकती और अपराध के कई मामले दर्ज हैं. दोनों गिरफ्तार तस्करों के पुराने पुलिस रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.