नालंदा(अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र में सकसोहरा-बेनार मेन रोड पर मवेशियों से लदा मैजिक वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए पीएचसी बिंद लाया गया. वहीं, मृतक की पहचान सकसोहरा गांव निवासी 38 साल के मो. जामो के रूप में की गई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि वो सकसोहरा से मवेशी खरीद कर बिहारशरीफ ले जा रहा था. इसी दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे मो. जामो की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने पिकअप वैन की जब्त
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया है. मौके से फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.