नालंदा : एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औंगारीधाम स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र शोभा की वस्तु बनकर लोगों को चिढा रहा है. लाखों रुपये से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन तो चकाचक है, लेकिन इसमें कार्यरत कर्मियों की मनमानी रवैया से आम जनता त्रस्त हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कार्यरत कर्मियों की मनमानी के कारण अक्सर ताला लटका हुआ रहता है. जिससे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में टीकाकरण से पहले शुरू हुआ कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य उपकेंद्र से आमलोगों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. लाखों रुपयों से बने भव्य स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन में कार्यरत कर्मी ताला खोलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. ताला लटके रहने के कारण मामूली सर्दी, बुखार से पीड़ित लोगों को 8 किलोमीटर एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर किसी निजी क्लिनिक में जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: कोविड केयर सेंटर पर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़
ग्रामीणों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन लोगों की शिकायतो पर संज्ञान नहीं लिया गया. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों को विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त रहने के कारण मनोबल बढ़ा हुआ है.