नालंदा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक श्रवण कुमार ने नूरसराय थाना क्षेत्र के जमुनापुर डीह गांव में वज्रपात से मारे गए मंजय रविदास की मां उमिया देवी को चार लाख का चेक दिया. उन्होंने मृतक की मां को दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने को कहा.
राहत पहुंचाने के लिए सदैव तैयार
विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में आपदा से निपटने के लिए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव तैयार रहते हैं. चाहे वो कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी हो या और भी किसी तरह की आपदा, सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सदैव तैयार है.
ये भी पढ़ें:अजफर शम्सी हमला: बोले JDU प्रवक्ता, अपराधी कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे
स्मार्ट बनेगा बिहार का गांव
विधायक ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत जिस गांव में नली, गली, पीसीसी ढलाई का काम नहीं हुआ है, जल्द उसे लागू किया जाएगा. ताकि बिहार का गांव स्मार्ट बन सके. बिहार का गांव अब शहर से सुन्दर बन रहा है. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच का नतीजा है. किसान के हर खेत में पानी पहुंचाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. बहुत जल्द काम शुरू किया जाएगा.