नालंदा: कोलकाता में तैनात सीआरपीएफ के जवान को हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने जवान का शव को लेकर नालंदा के पुना गांव पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं, स्थानीय प्रशासन भी पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया.
कोलकाता में तैनात थे सीआरपीए जवान
गौरतलब हो कि हिलसा थाना क्षेत्र के पुना गांव निवासी झौरी यादव के 48 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश प्रसाद यादव कोलकाता में सीआरपीएफ के जवान के रूप में पदस्थापित थे. दो दिन पहले हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी. कोलकाता पुलिस जब सीआरपीएफ जवान शव लेकर पहुंची, तो गांव में अफरा तफरी मच गई.
कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद
सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ सांसद कौशलेंद्र प्रसाद, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव, अनुमंडल अधिकारी राधाकांत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजदेव प्रसाद रजक, थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष नवल प्रसाद यादव एवं जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बधाया.
सीआरपीएफ पुलिस ने बताया कि कर्तव्य का पालन करते हुए ईमानदारी के साथ अपने ड्यूटी को अच्छी तरहा से निभाया है. इनकी मौत हार्ट अटैक से हो गई है. दाह संस्कार करने के लिए फतुहा घाट पर ले जाया गया.