नालंदाः फिल्म दीदार में एक गाना है, 'हम अपनी मोहब्बत का इम्तिहान देंगे...तेरे घर के सामने हम अपनी...' इश्क तो हर कोई करता है, लेकिन बिहार के नालंदा जिले में एक लड़की अपने प्यार कि खातिर अपने प्रेमी के घर की चौखट पर पांच दिनों से भूखे प्यासी धरने (girlfriend sat on dharna in nalanda) पर बैठी हुई है. लड़की का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे अपने साथ रहने के लिए बुलाया था. जब वह साथ में रहने के लिए यहां आई तो प्रेमी घर छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंः Love Affair in Jamui: भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में पत्नी को पकड़ा, मंदिर में करा दी दोनों की शादी.. Video Viral
प्रेमी के झांसे में आकर पति से की बगावत : लेकिन इस लव स्टोरी में एक ट्विस्ट है. दरअसल, मामला जिले के इस्लामपुर का बताया जा रहा है. प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका पहले से शादीशुदा है, लेकिन शादी से पहले ही वो गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी. प्रेमी ने प्यार का हवाला देकर बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया. लड़की जब प्रेमी के घर पहुंची तो वो अपनी बात से मुकर गया और उसने लड़की को घर में रखने से मना कर दिया. इतना ही प्रेमी खुद घर से फरार हो गया और सूरत चला गया. अब प्रेमिका अपने प्यार के इंतजार में पांच दिनों से भूखी प्यासी उसके चौखट पर बैठी है.
अपने प्यार के हक के लिए भूखी-प्यासी धरने पर बैठी : प्रेमिका ने बताया कि शादी के बाद भी प्रेमी उससे फोन पर बात करता था. उसके पति से दूर रहने की नसीहत भी देता था. प्रेमी की बात पर वह उसके घर पहुंच गई लेकिन घर वाले उसे अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं हैं. घर में जाने पर मारपीट की जाती है. यहां आपको बता दें कि जिस जगह पर प्रेमिका धरने पर बैठी है, वहां से कुछ ही दूरी पर मंत्री श्रवण कुमार का भी घर है. इधर, प्रेमिका न्याय की गुहार लगा रही है.
इंसाफ की आस में धरना पर बैठीः प्रेमिका ने बताया कि उसके पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं बचे हैं. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उसे खाना मुहैया कराया जा रहा है. प्रेमिका ने सरपंच, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों से लगातार मदद की गुहार लगा रही है.
''प्रेमी-प्रेमिका एक ही गांव जनकपुर के निवासी हैं. दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका सरपंच, थाना और ग्रामीणों से लगातार मदद की गुहार लगा रही है.'' - मनोज कुमार, स्थानीय युवक