मुजफ्फरपुर: बिहार पंचायत चुनाव के नौंवे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच पारू (Voting Continues In Paru Block) प्रखंड में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. दरअसल पारू नक्सल प्रभावित रहा है इसलिए यहां तीन बजे तक ही मतदान होगा. सफलतापूर्वक मतदान कराना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित होगी.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में हुए शामिल
आपको बता दें कि इससे पहले भी सरैया में तीन बजे तक मतदान था. लेकिन व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण देर रात तक वोटिंग जारी रही थी. पुलिस बल के साथ इसको लेकर झड़प भी हुई थी. अब पारू में देखने वाली बात होगी कि तय समय तक मतदान कराने में कितनी सफलता पुलिस को मिलती है.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट से केवल 48 जोड़ी विमानों का होगा परिचालन, चंडीगढ़ की डायरेक्ट फ्लाइट बंद
वहीं पारू प्रखंड के 34 पंचायतों के 476 बूथों पर मतदान जारी है. आज ढाई लाख मतदाताओं द्वारा 4239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद होगा. इस बार भी महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक है. यहां के 476 बूथों में से 322 बूथ को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. नक्सल प्रभावित होने की वजह से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल पारू प्रखंड नक्सल प्रभावित है इसलिए यहां 907 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 3628 जिला पुलिस बल और BMP की तीन कम्पनियां भी तैनात हैं. इसके अलावा सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर फौरन सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 29 November Gold Price: पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट
वहीं जिले के पारू प्रखंड के चक्की सुहागपुर मतदान केंद्र संख्या 1 पर ईवीएम को बदलने की कवायद की गयी. वहीं मतदान केंद्र संख्या 246 पर भी ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गयी है. इसे दुरुस्त किया जा रहा है.
नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP