मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में आईसीआर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया और रोड भी जाम कर दिया. दरअसल, यहां एक ऑनलाइन सेंटर पर ICR की परीक्षा देने के कई सारे परीक्षार्थी पहुंचे थे. केंद्र पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं होने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद परीक्षा कैंसिल करने की मांग करने लगे. फिर देखते ही देखते सभी अभ्यर्थियों ने दादर-बैरिया रोड को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में हंगामा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पीजी और पीएचडी की परीक्षा देने पहुंचे थे परीक्षार्थी : बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के दादर स्थित मुजफ्फरपुर डिजिटल परीक्षा केंद्र पर रविवार को ICR के PG और पीएचडी की परीक्षा होने वाली थी. परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे. 10 बजे से परीक्षा का समय तय था, लेकिन टाइम अत्यधिक हो जाने के बाद भी परीक्षा शुरू नहीं हो पा रही थी. इसके अलावा सेंटर पर किसी तरह की कोई व्यवस्था भी नहीं थी. इस कारण परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए. परीक्षार्थी परीक्षा कैंसिल करने की मांग करने लगे और फिर रोड जाम कर बैठ गए.
बातचीत के बाद पुलिस व प्रशासन ने शांत कराया मामला : दादर में परीक्षार्थियों के हंगामा की सूचना पुलिस तक भी पहुंच गई. इसके बाद डीएसपी राघव दयाल और एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश वहां पहुंचे. नाराज परीक्षार्थियों ने दादर-बैरिया रोड को घंटों से जाम कर रखा था और जमकर हल्ला-हंगामा कर रहे थे. अधिकारियों के वहां आने के बाद भी परीक्षा कैंसिल करने की मांग को लेकर सभी अड़े रहे. तब जाकर एसडीएम और डीएसपी ने सभी परीक्षार्थियों से बातचीत की और किसी तरह सभी को समझा कर मामला शांत कराया.