मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई दावे करती है, लेकिन इन दावों की किसी ना किसी जिले से हर रोज पोल खुल ही जाती है. कहीं, एंबुलेंस के अभाव में तो, कहीं बेड और कहीं इलाज के अभाव में मौत की खबर लगातार सामने आ रही है. वहीं, एक बार फिर मुजफ्फरपुर अपनी बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 20 बच्चों में AES की पुष्टि, चमकी बुखार से पीड़ित 5 बच्चे SKMCH में भर्ती, 1 की हालत नाजुक
लापरवाही से बच्ची की मौत
दरअसल, मंगलवार को आठ साल की बच्ची ने लीची के बीज को निगल लिया था, जिसके बाद बच्ची के खाने की नली में बीज फंसने से उसकी हालत गम्भीर हो गई. जिसके बाद बच्ची के पिता उसको इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
इलाज के लिए भटकता रहा पिता
बच्ची की हालत गंभीर थी, लेकिन इसके बावजूद बच्ची का इलाज करने के बजाय उसे कोरोना जांच कराने के बहाने एक दो घंटे तक एक विभाग से दूसरे विभाग भटकाया गया. बच्ची को समय से इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Encephalitis:'चमकी बुखार प्रभावित इलाकों के 30 हजार परिवारों को जल्द मिलेगा पक्का मकान'
कंधे पर शव लेकर रोता रहा पिता
इस घटना से व्यथित बच्ची का पिता अपनी बच्ची के शव को कंधे पर लेकर अस्पताल में रोते हुए भटकता रहा. इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन एसके चौधरी ने इस प्रकरण के जांच के आदेश दे दिए हैं.