मुंगेर: फरीदपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत फुल्का गांव के बाहर सड़क के किनारे 15 वर्षीय युवती बेहोशी की हालत में मिली. ग्रामीणों की नजर जैसे ही उसके ऊपर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन सूचना के घंटों बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने सहयोग से एक ऑटो युवती को बैठकर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- पटना: CISF बिल्डिंग के पास से RJD नेता के पुत्र का शव बरामद
"घटना की जानकारी हमें मिली है. जिसके बाद हमने संबंधित थाने को निर्देशित किया है कि अविलंब युवती के परिजनों का पता करते हुए घटना के पीछे कारणों का भी पता लगाकर हमें रिपोर्ट करें. वहीं, लड़की कहां की है और वहां क्यों गई थी. इसके बारे में उसके होश आने पर ही पता चलेगा."- शफीउल हक, डीआईजी
बेहोशी की हालत में मिली युवती
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती बेहोशी की हालत में कुछ बोल रही थी. जब हम लोगों ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम ऐर पता बताया. लेकिन वह बोलते-बोलते बेहोश हो गई. शायद किसी ने उसे नशीला पदार्थ दिया था. वहीं, इस संबंध में फरीदपुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी है. जिसके बाद घटनास्थल पर हमने अधिकारी को भेजा है. मामले की जांच की जा रही है.