मुंगेर: बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है. मुंगेर (Munger) जिले के टेटियाबम्बर प्रखंड की सात पंचायतों में 99 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है. बुधवार सुबह 7 बजे से ही लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. वहीं डीएम और एसपी ने बताया कि तमाम जगहों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, DM और SSP ने केंद्र का लिया जायजा
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मुंगेर के डीएम नवीन कुमार (Munger DM Naveen Kumar) ने कहा कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, वहीं वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
जिलाधिकारी ने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर हमने वहां का जायजा लिया. हर जगह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. बड़ी संख्या में लोग घर से निकलकर मतदान करने आए. उन्होंने बताया कि शाम 3 बजे तक 45 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: ना टेबल मिली ना कुर्सी, अररिया में जमीन पर बैठकर कराना पड़ा मतदान
वहीं, पुलिस अधीक्षक जगरनाथ रेड्डी जला रेड्डी (Munger SP JJ Reddy) ने भी बताया कि हमने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मतदाताओं ने भयमुक्त होकर मतदान किया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई. अलग-अलग चौक-चौराहों के अलावे सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि इलाके में धारा 144 लागू है. मतदान केंद्र के 100 गज के आसपास मजमा लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. भयमुक्त मतदान के लिए 700 पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त किए गए. आपको बताएं कि अधिकारियों का काफिला जगन्नाथ सिंह विद्यालय और राजा रानी मध्य विद्यालय सहित अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया.