ETV Bharat / state

मुफ्त गैस लेने के चक्कर में उड़ रही लॉक डाउन की धज्जियां, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोग

इन लोगों ने समय-समय पर अपना सिम बदल लिया जिसके कारण रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर अब उनके पास नहीं रहा. रजिस्टर्ड मोबाइल नहीं रहने के कारण इन लोगों का मोबाइल से गैस बुकिंग नहीं हो पा रही है. जिसके कारण लोग एजेंसी के बाहर भीड़ लगा रहे हैं.

munger
सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे लोग
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:16 PM IST

मुंगेर: जिले में पिछले 5 तारीख से गैस एजेंसियों पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ ना तो लॉक डाउन का पालन कर रही है और ना ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रही है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

केंद्र सरकार ने लॉक डाउन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 3 महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का निर्देश दिया है. इसके लिए अप्रैल माह का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेज दिया गया है. अकाउंट में पैसे आने के बाद लाभार्थी गैस गोदाम, दुकान और गैस वितरक के पास पहुंच रहे हैं. अचानक एजेंसी भीड़ लगने से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा प्रबल हो रहा है. लोग ना तो वितरक की सुनते हैं और ना ही प्रशासन की.

munger
एजेंसी के बाहर लगी लंबी कतार

एजेंसी के बाहर रोजाना लग रही भीड़
कोरोना संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते हुए रोजाना 1 हजार से अधिक लोगों की भीड़ विभिन्न वितरकों के दुकान के बाहर पहुंच रही है. बता दें कि घर से ही मोबाइल से गैस बुक कर होम डिलीवरी किया जा सकता है. हालांकि, इन लोगों का गैंस बुकिंग सिम बदलने के कारण नहीं हो पा रहा है. जिसके वजह से रोजाना लोग पहुंच रहे हैं. लाभार्थियों ने बताया कि हम लोगों का रजिस्टर्ड मोबाइल से फोन नहीं लगता है जिसके कारण यहां आना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट.

एजेंसी मैनेजर की सफाई

मां गायत्री गैस एजेंसी के मैनेजर अनिल सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक गैस की बुकिंग करा सकते हैं. जिन लोगों ने अपना सिम बदल लिया है लाभार्थी नए नंबर के साथ आवेदन देंगे. नए नंबर को रजिस्टर्ड किया जाएगा. इसके लिए 30 दिन का समय पर्याप्त है. बावजूद इसके लोग इस बात को नहीं मान रहे हैं. मैनेजर के मुताबिक सोशल डिस्टेंस के लिए अलग-अलग लाइन में खड़ा करवाया जाता है, लेकिन लोग दुबारा आपस में एक-दूसरे से सटकर खड़े हो जाते हैं.

munger
गैस एजेंसी के बाहर लगी भीड़

मुंगेर: जिले में पिछले 5 तारीख से गैस एजेंसियों पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ ना तो लॉक डाउन का पालन कर रही है और ना ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रही है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

केंद्र सरकार ने लॉक डाउन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 3 महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का निर्देश दिया है. इसके लिए अप्रैल माह का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेज दिया गया है. अकाउंट में पैसे आने के बाद लाभार्थी गैस गोदाम, दुकान और गैस वितरक के पास पहुंच रहे हैं. अचानक एजेंसी भीड़ लगने से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा प्रबल हो रहा है. लोग ना तो वितरक की सुनते हैं और ना ही प्रशासन की.

munger
एजेंसी के बाहर लगी लंबी कतार

एजेंसी के बाहर रोजाना लग रही भीड़
कोरोना संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते हुए रोजाना 1 हजार से अधिक लोगों की भीड़ विभिन्न वितरकों के दुकान के बाहर पहुंच रही है. बता दें कि घर से ही मोबाइल से गैस बुक कर होम डिलीवरी किया जा सकता है. हालांकि, इन लोगों का गैंस बुकिंग सिम बदलने के कारण नहीं हो पा रहा है. जिसके वजह से रोजाना लोग पहुंच रहे हैं. लाभार्थियों ने बताया कि हम लोगों का रजिस्टर्ड मोबाइल से फोन नहीं लगता है जिसके कारण यहां आना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट.

एजेंसी मैनेजर की सफाई

मां गायत्री गैस एजेंसी के मैनेजर अनिल सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक गैस की बुकिंग करा सकते हैं. जिन लोगों ने अपना सिम बदल लिया है लाभार्थी नए नंबर के साथ आवेदन देंगे. नए नंबर को रजिस्टर्ड किया जाएगा. इसके लिए 30 दिन का समय पर्याप्त है. बावजूद इसके लोग इस बात को नहीं मान रहे हैं. मैनेजर के मुताबिक सोशल डिस्टेंस के लिए अलग-अलग लाइन में खड़ा करवाया जाता है, लेकिन लोग दुबारा आपस में एक-दूसरे से सटकर खड़े हो जाते हैं.

munger
गैस एजेंसी के बाहर लगी भीड़
Last Updated : Apr 9, 2020, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.