नई दिल्ली/मधुबनी: राजधानी दिल्ली के किराड़ी में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक अनिल यादव अपने 12 साल के छोटे भाई दीपक के साथ रहता था. जबकि पूरा परिवार बिहार के मधुबनी के एक गांव का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि छोटा भाई दीपक छत पर गया हुआ था, उस समय अनिल अपने नीचे वाले रूम में था. जब वह नीचे आया तो देखा अनिल का शव लटका हुआ है. जिसके बाद पड़ोसियों और पुलिस को जानकारी दी गई.
100 नंबर पर की गई कॉल
पड़ोसी की मानें तो प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है, या कोई विवाद भी हो सकता है. बता दें कि अनिल यादव घर का बड़ा बेटा था. पड़ोसी डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने अनिल को चेक किया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद 100 नंबर पर कॉल की गई.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे प्रेम नगर थाना के एसएचओ आदित्य रंजन ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है. मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है. एसएचओ आदित्य रंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है.