मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कई जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. इन सेंटरों में दूसरे राज्यों से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सभी जरुरी सुविधा देने का जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है. वहीं बाबूबरही प्रखंड अंतर्गत जगदीश नंदन हाई स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था का मामला सामने आ रहा है.
जानकारी के अनुसार जगदीश नंदन हाई स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिए जा रहे खाने को लेकर लोगों में नाराजगी है. बुधवार को यहां रह रहे दर्जनों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है यहां दिया जाने वाला खाना जानवरों के भी खाने लायक नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हम सभी यहां भूख से तड़प रहे हैं. प्रशासन का हम लोगों पर कोई ध्यान नहीं है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. जिला प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को सभी जरुरी सहायता देने का दावा करती है. ऐसे में जिले के बाबूबरही प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था से इन दावों की पोल खोल रही है.