ETV Bharat / state

बाढ़ क्षति का सर्वेक्षण करने मधुबनी पहुंची केंद्रीय टीम, राहत कैम्प में बने भोजन का चखा स्वाद

जिले में बाढ़ से हुई क्षति का सर्वेक्षण करने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रमेश कुमार गंटा की अगुवाई में 7 सदस्यीय केंद्रीय दल गुरुवार को मधुबनी पहुंचा.

निरीक्षण करती टीम
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 5:37 PM IST

मधुबनी: बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने और सर्वेक्षण करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त सचिव रमेश कुमार गंटा के नेतृत्व में 7 सदस्यीय केंद्रीय दल गुरुवार को देर शाम मधुबनी पहुंची. मधुबनी जिला अतिथिगृह में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी.

central team reached madhubani to survey flood damage
निरीक्षण करने जाती केन्द्रीय टीम

राहत कैम्प में बने भोजन का चखा स्वाद
शुक्रवार को दो भागों में जिले के बेनीपट्टी, जयनगर, नरुआर और झंझारपुर में केंद्रीय टीम के सदस्यों की ओर से निरीक्षण किया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरे के क्रम में केंद्रीय टीम ने नरुआर गांव के पास बाढ़ राहत कैम्प में बने भोजन का स्वाद भी चखा. साथ ही जांच टीम ने नरुआर और गोपलखा गांव के कटाव स्थल का बाइक से निरीक्षण किया.

बाढ़ क्षति का सर्वेक्षण करने मधुबनी पहुंची केंद्रीय टीम

हरेक पहलू की बारीकी से जांच
केंद्रीय टीम के साथ जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, आपदा विभाग, बिहार सरकार के अवर सचिव रामचंद्रू डू, झंझारपुर एसडीएम और जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सर्वेक्षण टीम हरेक पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. टीम लीडर गृह मंत्रालय में एनडीएमए के संयुक्त सचिव रमेश कुमार, वित्त मंत्रालय के निदेशक डॉ भारतेंदु कुमार सिंह, चावल अनुसंधान केंद्र के निदेशक वीरेंद्र सिंह, सड़क और राजमार्ग परिवहन के चीफ इंजीनियर आर पी सिंह सहित अन्य सदस्य हैं.

madhubani to survey flood damage
गांवों का निरीक्षण करती टीम

मधुबनी: बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने और सर्वेक्षण करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त सचिव रमेश कुमार गंटा के नेतृत्व में 7 सदस्यीय केंद्रीय दल गुरुवार को देर शाम मधुबनी पहुंची. मधुबनी जिला अतिथिगृह में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी.

central team reached madhubani to survey flood damage
निरीक्षण करने जाती केन्द्रीय टीम

राहत कैम्प में बने भोजन का चखा स्वाद
शुक्रवार को दो भागों में जिले के बेनीपट्टी, जयनगर, नरुआर और झंझारपुर में केंद्रीय टीम के सदस्यों की ओर से निरीक्षण किया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरे के क्रम में केंद्रीय टीम ने नरुआर गांव के पास बाढ़ राहत कैम्प में बने भोजन का स्वाद भी चखा. साथ ही जांच टीम ने नरुआर और गोपलखा गांव के कटाव स्थल का बाइक से निरीक्षण किया.

बाढ़ क्षति का सर्वेक्षण करने मधुबनी पहुंची केंद्रीय टीम

हरेक पहलू की बारीकी से जांच
केंद्रीय टीम के साथ जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, आपदा विभाग, बिहार सरकार के अवर सचिव रामचंद्रू डू, झंझारपुर एसडीएम और जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सर्वेक्षण टीम हरेक पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. टीम लीडर गृह मंत्रालय में एनडीएमए के संयुक्त सचिव रमेश कुमार, वित्त मंत्रालय के निदेशक डॉ भारतेंदु कुमार सिंह, चावल अनुसंधान केंद्र के निदेशक वीरेंद्र सिंह, सड़क और राजमार्ग परिवहन के चीफ इंजीनियर आर पी सिंह सहित अन्य सदस्य हैं.

madhubani to survey flood damage
गांवों का निरीक्षण करती टीम
Intro:Body:मधुबनी
बाढ़ 2019 से मधुबनी में हुई क्षति का सर्वेक्षण करने हेतु रमेश कुमार गंटा (संयुक्त सचिव,राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,नई दिल्ली) के नेतृत्व में 7 सदस्यीय केंद्रीय दल गुरुवार को देर शाम मधुबनी पहुची। जिला अतिथिगृह, मधुबनी में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी।तत्पश्चात शुक्रवार को टीम दो भाग में बटकर जिले के बेनीपट्टी, जयनगर एवं नरुआर, झंझारपुर में विभिन्न केंद्रीय टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा के क्रम में केंद्रीय टीम के द्वारा नरुआर गांव के समीप स्थित बाढ़ राहत कैम्प में बने भोजन का स्वाद चखा गया। साथ ही नरुआर गांव स्थित कटाव स्थल तथा गोपलखा स्थित कटाव स्थल का बाइक से निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम के साथ जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, आपदा विभाग, बिहार सरकार के अवर सचिव रामचंद्रू डू ,झंझारपुर sdm एबं जिले के अन्य पदाधिकारी साथ मे थे।सर्वेक्षण टीम हरेक पहलू पर बारीकी से जांच कर रही हैं।टीम लीडर गृह मंत्रालय में एन डी एम ए के संयुक्त सचिब रमेश कुमार ,वित्त मंत्रालय के निदेशक डॉ भारतेंदु कुमार सिंह,चावल अनुसंधान केंद्र के निदेशक बीरेंद्र सिंह, सरक एबं राजमार्ग परिवहन के चीप इंजीनियर आर पी सिंह सहित अन्य सदस्य हैं।
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.