लखीसराय: जिले के डीएचएस सभागार में सेन्टर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च की तरफ से परिवार नियोजन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सुरेश शरण, डीपीएम खालिद अंसारी, डीटीएल केयर इंडिया के नावेदरुरहमान, डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग आफिसर सुनील कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
सरकार की योजनाओं की हो जानकारी
सिविल सर्जन डा. सुरेश शरण ने कहा कि महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों पर लोगों को जागरूक होना हैं. महिलाओं के प्रजननकाल के समय उचित देखभाल और सही परामर्श की जरूरत है. परिवार नियोजन पर उन्होंने कहा कि योग्य दम्पत्तियों को चिन्हित कर उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के विकल्प बताए. साथ ही उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करे. सरकार की तरफ से स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी दे. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा.
सामग्रियों का किया वितरण
केयर इंडिया के नावेदू रहमान ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए लखीसराय मे सेमिनार आयोजित किया गया है. जिसमें जनसंख्या स्थीरिकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस सेमिनार में अस्थायी साधन कापर-टी, निरोध, ओरल पिल्स साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस दौरान उन्होंने जन जागरुकता के लिए फ्लैक्स, पोस्टर और सामग्रियों का वितरण भी किया.