लखीसराय: आपदा प्रबंधन के तहत संचालित राहत कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बाढ़ की समीक्षा के लिए लखीसराय पहुंचे.
अत्यधिक बारिश की वजह से बिहार सहित लखीसराय जिला के कई इलाके बाढ़ प्रभावित हुए हैं. मंत्री ने डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों से बाढ़ की स्थिति और आपदा को लेकर चलाए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की.
'आपदा प्रभावितों का राज्य खजाने पर पहला हक'
मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के क्रम में भरोसा दिलाया कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की नीति रही है कि राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा प्रभावित लोगों का है. इसलिए आपदा पीड़ित लोगों को राहत और सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी.
'आपदा की घड़ी में धैर्य से काम लें लोग'
साथ ही मंत्री ने लोगों से अपील की कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोग धैर्य और संयम से काम लें. सरकार आपदा के प्रति पूरी तरह से सतर्क है. वहीं, मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष रामा शंकर शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता धीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर परिषद के अध्यक्ष अरविंद पासवान मौजूद थे.